Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Chrome यूजर्स के लिए कमाल के छुपे फीचर्स! ये ट्रिक्स सीख लीं तो काम हो जाएगा सुपर फास्ट

By
On:

Chrome : आज के दौर में Google Chrome लगभग हर इंटरनेट यूजर की पहली पसंद बन चुका है। घर पर सामान्य ब्राउज़िंग हो या ऑफिस का जरूरी काम, ज्यादातर लोग Chrome पर ही भरोसा करते हैं। अक्सर लोग काम आसान बनाने के लिए अलग-अलग एक्सटेंशन इंस्टॉल कर लेते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि Chrome में पहले से ही कई छुपे हुए शानदार फीचर्स मौजूद हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

Tab Group फीचर से मिलेगा काम में कंट्रोल

अगर आप एक साथ कई टैब खोलकर काम करते हैं, तो Tab Group फीचर आपके बहुत काम आएगा। इसमें आप एक जैसे काम वाले टैब को एक ही ग्रुप में जोड़ सकते हैं। हर ग्रुप को अलग रंग और नाम दिया जा सकता है, जिससे टैब ढूंढना आसान हो जाता है। किसी भी टैब पर राइट क्लिक करें और “Add tab to group” चुनें। इसके बाद नाम और रंग सेट करें और झंझट खत्म।

Tab Search से सेकंडों में ढूंढें जरूरी टैब

कभी-कभी इतने सारे टैब खुले होते हैं कि जरूरी टैब ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में Tab Search फीचर रामबाण साबित होता है। इसके लिए कीबोर्ड से Ctrl + Shift + A दबाएं। सामने सभी खुले टैब की लिस्ट आ जाएगी। बस कीवर्ड टाइप करें और सीधा उसी टैब पर पहुंच जाएं। इससे समय और मेहनत दोनों बचती है।

Split Window फीचर से मल्टीटास्किंग आसान

Chrome में Split Window एक्सटेंशन की मदद से आप ब्राउज़र स्क्रीन को दो हिस्सों में बांट सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर ऑनलाइन क्लास, मीटिंग और प्रेजेंटेशन देने वालों के लिए बहुत फायदेमंद है। एक तरफ प्रेजेंटेशन और दूसरी तरफ Zoom या Google Meet के पार्टिसिपेंट्स को देख सकते हैं। मल्टी-मॉनिटर सपोर्ट होने से काम और भी स्मूद हो जाता है।

Read Also:Osman Hadi Funeral: बांग्लादेश में हिंसा, अंतिम संस्कार के बाद दिखे प्रतिबंधित संगठनों के चेहरे

Memory Saver और Energy Saver बचाएंगे सिस्टम

अगर Chrome ज्यादा RAM खा रहा है, तो Memory Saver फीचर जरूर ऑन करें। यह लंबे समय से इस्तेमाल न हो रहे टैब को बैकग्राउंड से हटा देता है, जिससे सिस्टम फास्ट चलता है। वहीं लैपटॉप यूजर्स के लिए Energy Saver मोड बैटरी बचाने में मदद करता है। इसे ऑन करने से बैकग्राउंड एक्टिविटी और विजुअल इफेक्ट्स कम हो जाते हैं। दोनों फीचर्स Settings > Performance में जाकर आसानी से चालू किए जा सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News