खबरवाणी
किसानो से पत्ता गोभी खरीदकर व्यापारी नहीं दे रहा लाखो रुपए
किसानो ने की थाने में शिकायत
मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम मासोद निवासी एक व्यापारी द्वारा क्षेत्र के तीन किसानो से पत्ता गोभी की फ़सल खरीदने के बाद लाखो रुपए नहीं दिए जा रहे है। किसानो ने थाने में लिखित आवेदन देकर राशि दिलाने की मांग की है। किसान ताराचन्द पिता छोटेलाल बरोदे निवासी ताईखेडा, हेमराज पिता मुलचन्द धाकड एवं जीवनलाल पिता प्यारेलाल घिडौरे द्वारा सौपे आवेदन में बताया उन्होंने करीब 1 साल पहले मासोद निवासी सगीर शाह एवं ताहिर शाह तथा फिरोज शाह को अपने खेत की पत्ता गोभी 9 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचीं थी,कुल 50 टन गोभी अनावेदक को दी थी। अनावेदक द्वारा ताराचन्द बरोदे के 2 लाख 50 हजार रूपए तथा हेमराज के 1 लाख 50 हजार रूपए एवं जीवनलाल के 40 हजार रूपए नही दे रहा है, किसानो द्वारा करीब एक साल से अनावेदकगण से कई बार रूपए मांगे गए लेकिन रुपए नहीं देकर लगातार गुमराह किया जा रहा है। किसानो ने अनावेदक गणो से शीघ्र रुपए दिलाए जाने की मांग की है।





