Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बूंद बूंद पाई पाई जमा कर सामाजिक बंधुओं दिया योगदान

By
On:

खबरवाणी

बूंद बूंद पाई पाई जमा कर सामाजिक बंधुओं दिया योगदान

मदद की लिए आगे आया साहू समाज,

बिखरी जिंदगी संवारने के लिए जुटाई राशि दिया सहयोग

विगत दिवस सेलगांव ग्राम में हुई हृदय विदारक
आगजनी की घटना ने साहू समाज के चिंध्या उदयपुरे का सब कुछ छीन लिया था । मकान दुकान कपड़े सामान सब कुछ जल गया । ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय श्री बाथरी साहू समाज के 52 ग्रामों के सामाजिक बंधुओं ने मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाए और बूंद बूंद पाई पाई कि छोटी छोटी आर्थिक मदद पीड़ित परिवार का सहारा बनी । साहू समाज के 12 सेक्टरों के सभी ग्रामों से आर्थिक सहायता मिली । आर्थिक सहायता के साथ सभी सामाजिक बंधुओं ने पीड़ित परिवार का ढाढस बंधाया ,और सामाजिक आज जुटता का प्रमाण दिया। क्षेत्रीय साहू समाज के सभी ग्रामों से प्राप्त आर्थिक सहायता राशि को आज पीड़ित परिवार को सौंप दी गई । कुछ सेक्टर समितियों की सहायता राशि प्राप्त होना शेष है जो सेक्टर समिति द्वारा परिवार तक पहुंचा दी जाएगी ।इस अवसर पर साहू समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद लहरपुरे ने कहा कि पीड़ित परिवार की मदद के लिए सभी सामाजिक बंधुओं का योगदान मिला, सभी सेक्टर के ग्रामों से सहायता राशि प्राप्त हुई ।जो कि सामाजिक एकजुटता का प्रमाण है ।

सेक्टर ग्रामों से प्राप्त अनुमानित राशि 150000 /_रुपए आज पीड़ित परिवार को सौंप दी गई ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय श्री बाथरी साहू समाज के सभी पदाधिकारी गण ,सभी सेक्टर अध्यक्ष गण पदाधिकारी एवं सभी सामाजिक बंधुओं गण उपस्थित थे । आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने पर सेलगांव से सेक्टर समिति द्वारा सभी सामाजिक बंधुओं का पीड़ित परिवार की ओर से आभार प्रकट किया गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News