साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खूबसूरती, दमदार एक्टिंग और जबरदस्त डांस से पहचान बनाने वाली तमन्ना भाटिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्मों के साथ-साथ आइटम सॉन्ग्स और वेब सीरीज में भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि आज तमन्ना करोड़ों की मालकिन हैं और बेहद शाही जिंदगी जीती हैं।
तमन्ना भाटिया का फिल्मी सफर
तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से की थी। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली, लेकिन तमन्ना ने हार नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘श्री’ और तमिल फिल्म ‘केडी’ से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा। लगातार हिट फिल्मों के दम पर वह साउथ की टॉप एक्ट्रेस बन गईं।
साल 2015 में आई ‘बाहुबली’ ने तमन्ना की किस्मत पलट दी और उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया।
कितनी है तमन्ना भाटिया की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया की नेटवर्थ करीब 120 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, डांस परफॉर्मेंस, आइटम सॉन्ग और ओटीटी प्रोजेक्ट्स से भी मोटी कमाई करती हैं। एक फिल्म के लिए तमन्ना करोड़ों रुपये फीस लेती हैं, जिससे उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है।
मुंबई में आलीशान घरों की मालकिन
तमन्ना सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट में भी निवेश करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास मुंबई में 3 लग्ज़री अपार्टमेंट हैं। इन घरों का इंटीरियर बेहद रॉयल है, जिसमें मॉडर्न सुविधाओं के साथ शानदार सजावट देखने को मिलती है। तमन्ना अक्सर अपने घर की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं।
लग्ज़री कारों का शानदार कलेक्शन
तमन्ना भाटिया को महंगी और लग्ज़री गाड़ियों का भी खास शौक है। उनके गैराज में BMW 320i, Mercedes-Benz GLE, Mitsubishi Pajero Sport और Range Rover Discovery Sport जैसी शानदार गाड़ियां मौजूद हैं। इन गाड़ियों की कुल कीमत करोड़ों में बताई जाती है।
आइटम सॉन्ग और ओटीटी से बढ़ी कमाई
पिछले कुछ समय में तमन्ना के आइटम सॉन्ग्स ने जबरदस्त धूम मचाई है। ‘आज की रात’, ‘तबाही’, ‘नशा’ और ‘घफूर’ जैसे गानों ने उन्हें नई पहचान दी। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी मौजूदगी ने भी उनकी पॉपुलैरिटी और कमाई दोनों बढ़ा दी हैं।
कुल मिलाकर, तमन्ना भाटिया आज मेहनत, टैलेंट और स्मार्ट फैसलों की बदौलत करोड़ों की मालकिन हैं और एक शानदार, लग्ज़री लाइफ एंजॉय कर रही हैं।





