T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। सबसे बड़ा झटका स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) को लगा है, जिनका टीम से पत्ता साफ़ कर दिया गया है। जो खिलाड़ी कुछ समय पहले तक टीम का उप-कप्तान था, उसे वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह तक नहीं मिली। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वह गिल के बाहर होने के सवाल पर पूरी तरह खामोश नज़र आ रहे हैं।
गौतम गंभीर की ‘चुप्पी’ ने बढ़ाया सस्पेंस
हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने गौतम गंभीर को घेरा और उनसे शुभमन गिल को टीम से बाहर करने की वजह पूछी, तो कोच ने मुंह पर ताला साध लिया। गंभीर ने बिना कोई जवाब दिए मीडिया के सवालों को नज़रअंदाज़ किया और चुपचाप अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए। गंभीर की इस खामोशी ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर जिस खिलाड़ी को भविष्य का कप्तान माना जा रहा था, उसे अचानक टीम से बाहर क्यों किया गया?
उप-कप्तान का अचानक कटा पत्ता
शुभमन गिल का टीम से बाहर होना हर किसी के लिए अचंभित करने वाला है। कुछ महीने पहले तक गिल को T20 टीम की कमान सौंपने की बातें हो रही थीं और उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई थी। लेकिन जब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में टीम का ऐलान किया, तो उसमें गिल का नाम गायब था। उनकी जगह तीसरे ओपनर के तौर पर ईशान किशन को शामिल किया गया है।
खराब फॉर्म और धीमी बल्लेबाज़ी पड़ी भारी
शुभमन गिल को टीम से बाहर करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह उनकी हालिया खराब फॉर्म बताई जा रही है। आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि गिल T20 फॉर्मेट में अपनी धाक नहीं जमा पा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज़ में उन्होंने सिर्फ़ 132 रन बनाए, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में उनके बल्ले से महज 32 रन निकले। इस निराशाजनक प्रदर्शन और कम स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होना पड़ा।
ईशान किशन की ‘लॉटरी’ और टीम कॉम्बिनेशन
गिल के बाहर होने का सीधा फायदा ईशान किशन को मिला है। ईशान ने घरेलू क्रिकेट और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाकर अपनी जगह पक्की की। कप्तान सूर्या और चयनकर्ताओं ने साफ किया कि टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा रखा गया है जिसमें तेज़ शुरुआत देने वाले बल्लेबाज़ों को तरजीह दी गई है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के साथ ईशान किशन का जुड़ना गिल के लिए मुसीबत बन गया।
Read Also:प्रेमानंद महाराज से मिलीं तान्या मित्तल, पोस्ट में छलका दिल का दर्द
ये है टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ‘फाइनल 15’ पलटन 🇮🇳
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण देखा जा सकता है:
-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।





