Secret Santa 2025: क्रिसमस आते ही ऑफिस में Secret Santa का मजा शुरू हो जाता है। चिट्स या वेबसाइट के जरिए तय होता है कि किसे किसके लिए गिफ्ट लाना है। गिफ्ट देने वाला सीक्रेट रहता है, इसलिए नाम पड़ा Secret Santa। लेकिन अक्सर लोग बिना सोचे-समझे ऐसे गिफ्ट दे देते हैं, जो सामने वाले को बिल्कुल पसंद नहीं आते। अगर आप भी इस बार बेइज्जती से बचना चाहते हैं, तो इन 7 सबसे खराब Secret Santa गिफ्ट्स से दूरी बना लें।
फोटो फ्रेम देना है तो अभी रुक जाइए
200-300 रुपये में मिलने वाला साधारण फोटो फ्रेम सबसे कॉमन और सबसे बोरिंग गिफ्ट माना जाता है। ऑफिस में शायद ही कोई हो जो Secret Santa में फोटो फ्रेम पाकर खुश हो। न तो इसमें कोई क्रिएटिविटी होती है और न ही पर्सनल टच। इसलिए इस आइडिया को यहीं दफना दें।
परफ्यूम सबके बस की बात नहीं
परफ्यूम बहुत पर्सनल पसंद की चीज होती है। किसी को हल्की खुशबू पसंद होती है, तो किसी को स्ट्रॉन्ग। अगर आप सामने वाले की पसंद नहीं जानते, तो परफ्यूम देना रिस्की साबित हो सकता है। ऑफिस Secret Santa में यह गिफ्ट अक्सर मिसफायर कर जाता है।
हेयर ट्रिमर जैसे गिफ्ट से बचें
हेयर ट्रिमर, शेविंग रेजर जैसे गिफ्ट ऑफिस में देना अजीब लगता है। चाहे मजाक में ही क्यों न हो, ऐसे पर्सनल गिफ्ट सामने वाले को असहज कर सकते हैं। Secret Santa का मकसद खुशी देना है, शर्मिंदा करना नहीं।
साधारण कॉफी मग अब आउटडेटेड है
मार्केट में मिलने वाले 100-200 रुपये के सिंपल कॉफी मग अब किसी को एक्साइट नहीं करते। हां, अगर मग बहुत यूनिक या पर्सनलाइज्ड हो तो बात अलग है, वरना बेसिक मग देना अब पुराना चलन हो चुका है।
स्किन केयर प्रोडक्ट देना है तो सोचें दो बार
हर इंसान की स्किन अलग होती है। किसी की ड्राई, किसी की ऑयली, तो किसी की सेंसिटिव। ऐसे में मॉइश्चराइजर, सीरम या फेस क्रीम जैसे गिफ्ट देना सही नहीं। अगर देना ही है, तो शॉवर जेल जैसी सेफ चीज चुनें।
पानी की बोतल भी मत लाना
जैसे कॉफी मग, वैसे ही पानी की बोतल भी बहुत बेसिक गिफ्ट है। ऑफिस में पहले से ही सबके पास बोतल होती है। Secret Santa में कुछ ऐसा दें जो सामने वाला याद रखे।
खाने की चीजें छोड़ देना ही बेहतर
चॉकलेट या स्नैक्स कोई भी खुद खरीद सकता है। खाने की चीजें जल्दी खत्म हो जाती हैं और यादगार नहीं बनतीं। Secret Santa में ऐसा गिफ्ट दें जो थोड़े वक्त तक साथ रहे।
Read Also:प्रेमानंद महाराज से मिलीं तान्या मित्तल, पोस्ट में छलका दिल का दर्द
सही गिफ्ट क्या हो
अगर आप चाहते हैं कि आपका गिफ्ट पसंद आए, तो डेस्क डेकोर, यूनिक स्टेशनरी, कैंडल, प्लांट या कोई मजेदार एक्सेसरी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।इस क्रिसमस Secret Santa बनें, लेकिन समझदारी वाले Santa बनें। गलत गिफ्ट देंगे तो लोग Santa नहीं, “सजा” समझ लेंगे।





