प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने असम और पूरे पूर्वोत्तर को नजरअंदाज किया, लेकिन आज वही क्षेत्र विकास की नई कहानी लिख रहा है।
कांग्रेस की सोच ने पूर्वोत्तर को पीछे धकेला
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में यह सोच थी कि आखिर असम और पूर्वोत्तर कौन जाता है। उस समय न आधुनिक एयरपोर्ट की जरूरत समझी गई, न रेलवे और हाईवे का महत्व। इसी लापरवाही की वजह से यह इलाका सालों तक विकास से वंचित रहा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की यही ऐतिहासिक गलतियां आज उनकी सरकार एक-एक करके ठीक कर रही है।
हिंसा से विकास की ओर बढ़ता पूर्वोत्तर
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कभी हिंसा और खूनखराबा होता था, आज वहीं 4G और 5G कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है। पहले जो इलाके अशांत माने जाते थे, आज वे आकांक्षी जिले बनकर उभर रहे हैं। आने वाले समय में यही क्षेत्र औद्योगिक गलियारों में तब्दील होंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
असम बना भारत का ईस्टर्न गेटवे
पीएम मोदी ने बताया कि एक्ट ईस्ट पॉलिसी के जरिए पूर्वोत्तर को प्राथमिकता दी गई है। आज असम भारत का ईस्टर्न गेटवे बनकर उभर रहा है और ASEAN देशों से भारत को जोड़ने में पुल की भूमिका निभा रहा है। इससे न केवल व्यापार बढ़ेगा बल्कि पर्यटन और निवेश को भी मजबूती मिलेगी।
ब्रह्मपुत्र की तरह बह रही विकास की धारा
प्रधानमंत्री ने भावुक अंदाज में कहा कि जैसे असम में ब्रह्मपुत्र की धारा कभी नहीं रुकती, वैसे ही डबल इंजन सरकार में विकास की रफ्तार भी नहीं थमती। नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन इसी सोच का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि असम की माताओं और बहनों का स्नेह उन्हें लगातार प्रेरित करता है।
Read Also:Maruti Suzuki e Vitara Review: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV कितनी दमदार
कांग्रेस पर असम की पहचान मिटाने का आरोप
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी से पहले असम को अविभाजित बंगाल यानी पूर्वी पाकिस्तान में मिलाने की साजिश रची गई थी। उस साजिश में कांग्रेस भी शामिल थी। उस वक्त गोपीनाथ बोरदोलोई ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े होकर असम की पहचान और भारत की अखंडता को बचाया।





