खबरवाणी
विश्व ध्यान दिवस पुलिस द्वारा आंतरिक संतुलन एवं तनावमुक्ति जीवन हेतु तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर कार्यशाला का आयोजन
बुरहानपुर
कार्यक्रम का उद्देश्य ध्यान के प्रति पुलिस बल को जागरूक कर उनके मानसिक व शारीरिक स्वास्थय में सुधार लाना है।
दिनांक 19.12.22 से 21.12.25 तक 03 दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन रेणुका पुलिस लाइन में प्रातः 08:00 से 09:30 बजे तक रहेगा।
पुलिस महानिदेशक श्रीमान कैलाश मकवाना
के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार एवं श्रीमती आराधना देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में दिनांक 21 दिसंबर 2025 विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस की तनावपूर्ण व चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के चलते, पुलिसकर्मियों के शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए
दिनांक 19.12.25 से 21.12.25 तक 03 दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन रेणुका पुलिस लाइन में प्रातः 8:00 से 09:30 बजे तक रहेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा बताया कि ध्यान व योग के नियमित अभ्यास से जीवन मे आनें वाले तनाव से मुक्ति मिलती है एवं मानसिक व शारीरिक स्वास्थ सुदृढ होता है। जीवन मे सकारात्मकता एवं उत्साह का समावेश होता है, हमे इसका अभ्यास नियमित करना चाहिए।
दिनांक 19/12/2025 को रेणुका पुलिस लाइन बुरहानपुर में कार्यक्रम के प्रारंभ में देश भक्ति गीतों पर वार्म अप एक्सरसाइज प्रारंभ की इसके बाद हार्टफुलनेस के अनुभवी प्रशिक्षक सूबेदार श्री नागेंद्र ठाकुर द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को हार्टफुलनेस (ध्यान) का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया । साथ ही नियमित जीवनशैली में ध्यान को शामिल करने से होने वाले लाभों एवं इसके महत्व को भी विस्तार से समझाया गया।
सेमिनार में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार, श्रीमती आराधना देवेंद्र पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, पुलिस लाईन,पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त थानों से लगभग 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिजनो उपस्थित रहे ।






