Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Uthappa On Bumrah’s Workload: जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड क्यों बना चिंता की वजह

By
On:

Uthappa On Bumrah’s Workload:टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मैच जिताने की क्षमता हो या दबाव में विकेट निकालने की कला, बुमराह हर मोर्चे पर टीम के सबसे बड़े हथियार हैं। लेकिन बार-बार लगने वाली चोटें और भारी वर्कलोड अब चिंता का सबब बनती जा रही हैं। इसी मुद्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने खुलकर अपनी राय रखी है।

रॉबिन उथप्पा ने क्यों दी अहम चेतावनी

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा का मानना है कि बुमराह का अनोखा गेंदबाज़ी एक्शन उनके शरीर पर काफी दबाव डालता है। जियो-हॉटस्टार के शो Cricket Live में बात करते हुए उथप्पा ने कहा कि तेज गेंदबाज़ी क्रिकेट का सबसे मुश्किल हुनर है और जब वही गेंदबाज़ हर मैच में पूरे दमखम से गेंदबाज़ी करे, तो चोट का खतरा बढ़ जाता है।

वर्ल्ड कप से पहले क्यों जरूरी है सही मैनेजमेंट

उथप्पा के मुताबिक, बुमराह जैसे मैच विनर को बचाकर रखना उतना ही जरूरी है जितना उसे खिलाना। आने वाले बड़े टूर्नामेंट, खासकर वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका वर्कलोड मैनेजमेंट बेहद अहम हो जाता है। उथप्पा ने कहा कि बुमराह ने हाल के मैचों में अपनी झलक दिखाई है और उम्मीद है कि वह अगले मुकाबलों में भी इसी तरह निरंतर प्रदर्शन करेंगे।

वनडे में आराम, टी20 में जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह को आराम दिया गया था। हालांकि टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वह लगातार खेलते नजर आए। फिलहाल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज चल रही है, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है। अब आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

Read Also:Maruti WagonR में पहली बार Swivel Seat, बुजुर्गों के लिए गेम चेंजर फीचर

अहमदाबाद में होगी सीरीज की आखिरी जंग

उथप्पा ने साउथ अफ्रीका की टीम की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने कई मैचों में कड़ी टक्कर दी है, भले ही उनका प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा हो। चौथा मैच रद्द होने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा, जबकि भारत की नजर 3-1 से सीरीज अपने नाम करने पर होगी। ऐसे में बुमराह की भूमिका फिर से बेहद अहम रहने वाली है, लेकिन टीम मैनेजमेंट के लिए उनकी फिटनेस सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News