Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 18 Pro को लेकर मचा बवाल, डिजाइन से लेकर कैमरा तक बड़े बदलाव की तैयारी

By
On:

iPhone 18 Pro: iPhone यूजर्स के बीच एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। भले ही iPhone 18 सीरीज की लॉन्चिंग में अभी वक्त हो, लेकिन इसके Pro मॉडल को लेकर जो नए लीक्स सामने आए हैं, उन्होंने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple इस बार iPhone 18 Pro में डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस तीनों मोर्चों पर बड़ा दांव खेलने वाला है।

क्या iPhone 18 Pro से हट जाएगा Dynamic Island?

लीक्स की मानें तो Apple iPhone 18 Pro और Pro Max में फ्रंट डिजाइन को पूरी तरह बदल सकता है। खबर है कि Face ID को डिस्प्ले के अंदर शिफ्ट किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मौजूदा पिल शेप वाला Dynamic Island हट सकता है। इससे स्क्रीन और ज्यादा क्लीन और फुल व्यू वाली लगेगी। हालांकि, इसके बाद iPhone का फ्रंट लुक काफी हद तक Android फोन्स जैसा दिख सकता है।

फ्रंट कैमरा की बदलेगी जगह, मिलेगा ज्यादा क्लियर डिस्प्ले

डिजाइन से जुड़ा एक और बड़ा बदलाव सेल्फी कैमरा को लेकर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रंट कैमरा को स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में छोटे होल पंच के तौर पर दिया जा सकता है। इससे डिस्प्ले पर रुकावट कम होगी और वीडियो देखने व गेम खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा। बाकी डिजाइन iPhone 17 Pro जैसा ही रहने की उम्मीद है।

रियर कैमरा में मिलेगा DSLR जैसा कंट्रोल

iPhone 18 Pro का कैमरा इस बार सबसे बड़ा हाइलाइट हो सकता है। लीक्स के अनुसार Apple इसमें मैकेनिकल आइरिस के साथ वेरिएबल अपर्चर दे सकता है। इसका फायदा ये होगा कि यूजर्स लाइट के हिसाब से फोटो को कंट्रोल कर पाएंगे। तेज रोशनी में ओवर ब्लर कम होगा और कम रोशनी में बिना ज्यादा सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग के बढ़िया फोटो क्लिक की जा सकेगी।

A20 Pro चिपसेट और बैटरी में जबरदस्त सुधार

iPhone 18 Pro में Apple का नया A20 Pro चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जिसे TSMC के 2nm प्रोसेस पर बनाया जाएगा। खास बात ये है कि RAM को सीधे चिप में इंटीग्रेट किया जा सकता है, जिससे स्पीड बढ़ेगी और बैटरी की खपत कम होगी। इसका असर ऑन-डिवाइस AI फीचर्स, हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग में साफ दिखेगा। बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के चलते फोन ज्यादा गर्म भी नहीं होगा।

Read Also:जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों पर सरकार सख्त, अफसरों और ठेकेदारों पर कड़ा एक्शन

iPhone 18 की संभावित लॉन्च टाइमलाइन

जहां तक लॉन्च की बात है, Apple अपने पुराने पैटर्न पर ही चल सकता है। iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max के सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, स्टैंडर्ड iPhone 18 मॉडल को लेकर चर्चा है कि वह 2027 में बाजार में उतारा जा सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News