Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विधायक कप 2025: श्रद्धांजलि के बाद खेल भावना के साथ लौटे मुकाबले, झापड़ी और भीमपुर की जीत

By
On:

खबरवाणी

विधायक कप 2025: श्रद्धांजलि के बाद खेल भावना के साथ लौटे मुकाबले, झापड़ी और भीमपुर की जीत

भौंरा। विधायक कप 2025 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को भौंरा नगर के महात्मा गांधी क्रिकेट मैदान पर दो मुकाबले खेले गए। मैचों के शुभारंभ से पहले आयोजन समिति, दोनों टीमों के खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों ने हाल ही में दिवंगत खिलाड़ी अर्जुन रामपुरिया की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ आगे बढ़ाया गया।

दिन का पहला मुकाबला भोला इलेक्शन झापड़ी और सीमेंट रोड भौंरा के बीच खेला गया। 10 ओवर के इस मैच में झापड़ी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए। शुरुआत में सीमेंट रोड की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद मध्य ओवरों में मिले अतिरिक्त रनों का झापड़ी ने भरपूर फायदा उठाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीमेंट रोड भौंरा की टीम लगातार विकेट गिरने से दबाव में आ गई और पूरी टीम 51 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सोनू सराठे ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, जबकि प्रमोद साहू ने एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके। इस तरह झापड़ी ने मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीत लिया।

दूसरा मुकाबला शंकर क्लब चिखली भीमपुर और सिलवानी इलेक्शन के बीच खेला गया। इस मैच में भीमपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिलवानी इलेक्शन की टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और निर्धारित ओवरों में केवल 62 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप सिलवानी इलेक्शन को 45 रन से हार का सामना करना पड़ा और भीमपुर की टीम ने सशक्त प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज की।

श्रद्धांजलि के बाद पुनः शुरू हुई विधायक कप 2025 प्रतियोगिता में दोनों मुकाबलों ने दर्शकों का उत्साह बनाए रखा। आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता के आगामी मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News