खबरवाणी
दिनाँक- 17/12/25
थाना भैसदेही जिला बैतूल पुलिस द्वारा छः घंटे मे किया अंधे कत्ल का खुलासा हत्या के 04 आरोपीयो को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वीरेंद्र जैन क द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाये जाने एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है । इसी क्रम मे श्रीमान अति.पु.अ.श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी महोदय श्री भुपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन मे थाना भैसदेही जिला बैतूल पुलिस ने मृतक राजु के शरीर पर अज्ञात व्यक्ती द्वारा गंभीर चोट पँहुचाकर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपीगण-
1 आरोपीया पुनम उईके,
2 आरोपी सोहेल पिता अव्दुल सलीम नि. बडनेरा ,
3 आरोपी शेख जशीम पिता शेख नजीर नि. बडनेरा ,
4 आरोपी शेख फेजान पिता शेख नदीम नि. बडनेरा
मामले के आरोपीगणों को पकडने मे सफलता हासिल की है ।
// विवरण //
दिनाँक 16/12/25 को ग्राम घुघरी मे हत्या होने की सूचना मिलने पर फरियादी ललसू पिता नाहलू उईके उम्र 55 साल निवासी ग्राम घुघरी द्वारा उसके लडके राजू उईके उम्र 30 साल के किसी अज्ञात व्यक्ती द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट की । रिपोर्ट पर अप. क्र. 460/25 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
दौराने विवेचना के मृतक राजू उईके की पूर्व पत्नी पुनम उईके द्वारा उसके साथियो सोहेल , जशीम और फेजान के साथ मिलकर राजू उईके की हत्या करवाई । मृतक राजू उईके का पीएम सीएचसी भैसदेही मे कराया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपीया एवं आरोपीगण की विधिवत गिरफ्तारी की जाकर मानननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
// सराहनीय भूमिका //
उक्त संपुर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि. आशीष कुमरे, उनि रामप्रकाश कीर, उनि. प्रीति पाटिल,एचसी. 175 परसराम , एचसी. 22 छोटेलाल, एचसी 148 पंजाबरात परते , एचसी. 291 संतोष , आर. 490 नारायण, आर. 426 मनोज , आर. 600 सोनू , आर. 683 नरेंद्र, आर. 262 तनवीर, म.आर. 319 जिया , म.आर. 645 चाँदनी, सायबर सेल बैतूल आर. 392 दीपेंद्र सिंह की महत्वपुर्ण भुमिका रही है ।





