खबरवाणी
माथनी बांध की नहर से किसानों को नहीं नहीं मिलने से किसान परेशान सौपा ज्ञापन
मुलताई। क्षेत्र मे स्थित माथनी बांध की नहरे क्षतिग्रस्त होने से किसानो को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला पा रहा है, जिससे किसानो के खेत में लगी फसले सूखने की कगार पर है। सिपेज़ क्षेत्र के किसानो ने इस संबंध में एसडीएम एवं जल संसाधन विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौपा है। किसान रवि, किशन, महादेव सहित किसानो ने सौपे ज्ञापन में बताया नहर कई स्थानों पर टूटी-फूटी है और उसमें लीकेज की समस्या है। जगह-जगह दरारें और क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी रास्ते में ही बह जाता है, जिससे अंतिम छोर के किसानों को पानी नहीं मिल पाता,इसका सीधा असर गेहूं, चना और अन्य रबी फसलों पर पड़ रहा है समय पर पानी न मिलने से फसलें मुरझाने लगी हैं और उत्पादन में कमी की आशंका जताई है।ज्ञापन में किसानों ने नहर की तत्काल मरम्मत कराने, क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक करने और नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ने की मांग की है।
किसानों का कहना है कि यदि समय रहते नहर की मरम्मत नहीं कराई गई तो उनकी मेहनत व्यर्थ हो जाएगी और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नहर की मरम्मत कर पानी की उचित आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।





