Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अनुकरणीय पहल : गरीबों के हित में पार्षद किरण कुमार झरबड़े का सशक्त कदम

By
On:

खबरवाणी

अनुकरणीय पहल : गरीबों के हित में पार्षद किरण कुमार झरबड़े का सशक्त कदम

खबरवाणी न्यूज़ शेख रफीक सारनी

सारनी। नगर के वार्ड क्रमांक 4 की कांग्रेस पार्षद किरण कुमार झरबड़े ने गरीब और पात्र नागरिकों को राहत दिलाने के उद्देश्य से मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखकर एक अनुकरणीय पहल की है। पत्र में पार्षद ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि यदि नगर पालिका प्रशासन जलावर्धन योजना के नाम पर गरीबों पर आर्थिक बोझ डालने पर अड़ा है, तो उनकी पार्षद निधि से 15 लाख रुपये का उपयोग कर पात्र गरीब परिवारों की जलावर्धन राशि का समायोजन किया जाए।

पार्षद झरबड़े ने अपने पत्र में यह भी आग्रह किया कि किसी भी गरीब नागरिक से जबरन वसूली न की जाए और न ही जल कनेक्शन काटकर उन्हें अपमानित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका दायित्व है कि गरीबों को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़े।

इस पहल को नगर में सामाजिक सरोकार से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने पार्षद के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि यदि प्रशासन इस पर सकारात्मक निर्णय लेता है, तो इससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी और जनहित में एक सकारात्मक उदाहरण स्थापित होगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News