Payal Gaming: फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और गेमर पायल गेमिंग (Payal Gaming) इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। पायल का एक दुबई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें वह एक मिस्ट्री मैन के साथ नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में पायल उस शख्स को मज़ाक-मज़ाक में अपना “10वां पति” बता रही हैं, जबकि वह शख्स पायल को अपनी “5वीं पत्नी” कह रहा है। आइए जानते हैं कि इस वायरल वीडियो के पीछे का पूरा सच क्या है।
दुबई के इवेंट में क्या हुआ?
हाल ही में पायल गेमिंग का एक डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद वह सुर्ख़ियों में आई थीं। इसी बीच उनका यह पुराना वीडियो फिर से सामने आ गया है। यह वीडियो करीब एक साल पुराना है जब पायल दुबई में एक इवेंट में शामिल होने गई थीं। वीडियो में वह काफी मस्ती के मूड में दिख रही हैं। हालांकि, यह वीडियो खुद पायल ने नहीं, बल्कि वीडियो में दिख रहे उस मिस्ट्री मैन ने अपने चैनल पर शेयर किया था।
कौन है वो ‘मिस्ट्री मैन’ अभिनव रेड्डी?
पायल के साथ वीडियो में दिखने वाला शख्स कोई अनजान आदमी नहीं, बल्कि एक मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर है जिसका नाम अभिनव रेड्डी है। अभिनव दुनिया के अलग-अलग देशों की यात्रा करते हैं और अपने चैनल ‘Abhi-Travels’ पर व्लॉग्स (Vlogs) डालते हैं। दुबई के उस इवेंट में अभिनव दुबई के शेख के गेटअप में पहुंचे थे, जहाँ उनकी मुलाकात पायल से हुई थी।
पति-पत्नी वाला मज़ाक और वायरल क्लिप
वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनव शेख के भेष में पायल से मज़ाक करते हुए कहते हैं कि वह उनकी पांचवीं पत्नी हैं। इस पर पायल भी पीछे नहीं रहतीं और ठहाका मारते हुए कहती हैं, “तो तुम मेरे 10वें पति हो।” यह पूरी बातचीत सिर्फ एक मज़ाक और कंटेंट का हिस्सा थी, जिसे अब सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की ‘गेमिंग क्वीन’ हैं पायल
पायल गेमिंग का असली नाम पायल धारे है और वह छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली हैं। पायल ने अपने करियर की शुरुआत गेमिंग वीडियो से की थी, जिसके बाद वह भारत की टॉप फीमेल गेमर्स और इन्फ्लुएंसर्स में शुमार हो गईं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.2 मिलियन और यूट्यूब पर 4.5 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है।
Read Also:Madhuri Dixit के खूबसूरत बालों का राज़: घर पर बना ये हेयर मास्क करेगा कमाल
डीपफेक और फेक खबरों से रहें सावधान
आजकल इंटरनेट पर डीपफेक टेक्नोलॉजी के ज़रिए सेलेब्रिटीज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पायल के मामले में भी पहले एक फेक वीडियो वायरल किया गया और अब उनके इस मजाकिया पुराने वीडियो को लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। फैंस को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी भ्रामक ख़बरों पर भरोसा न करें और सच्चाई जानकर ही रियेक्ट करें।





