Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इथियोपिया पहुंचते ही पीएम मोदी का शाही स्वागत

By
On:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इथियोपिया दौरा भारत की विदेश नीति में एक अहम अध्याय बन गया। जॉर्डन यात्रा के बाद जब पीएम मोदी अदीस अबाबा पहुंचे, तो वहां उनका बेहद भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि इथियोपिया के प्रधानमंत्री और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अबी अहमद अली ने तमाम प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी का स्वागत किया।

प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम अबी अहमद

आमतौर पर किसी देश के प्रधानमंत्री का स्वागत उच्च अधिकारी करते हैं, लेकिन पीएम अबी अहमद अली ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी को गले लगाया। यह कदम भारत के प्रति उनके सम्मान और दोनों देशों के गहरे रिश्तों को दिखाता है। इस स्वागत ने साफ कर दिया कि भारत और इथियोपिया के संबंध सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि दोस्ती पर टिके हुए हैं।

खुद गाड़ी चलाकर पीएम मोदी को होटल तक छोड़ा

सबसे खास पल तब आया जब पीएम अबी अहमद खुद अपनी कार चलाकर पीएम मोदी को एयरपोर्ट से होटल तक लेकर गए। किसी राष्ट्राध्यक्ष द्वारा ऐसा करना बेहद दुर्लभ माना जाता है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई, जिसने रिश्तों में और गर्माहट घोल दी। यह दृश्य पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया।

साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क की सैर

रास्ते में पीएम अबी अहमद ने पीएम मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया। ये दोनों जगहें पीएम मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थीं। इसके साथ ही उन्होंने इथियोपिया की मशहूर कॉफी की अलग-अलग किस्मों के बारे में भी जानकारी दी। यह व्यक्तिगत पहल पीएम मोदी के प्रति सम्मान और अपनापन दर्शाती है।

Read Also:युग निर्माण योजना मनुष्य की नहीं भगवान की बनाई हुई है सफल होकर रहेगी

भारत इथियोपिया रिश्तों को मिलेगी नई मजबूती

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी की यह पहली द्विपक्षीय इथियोपिया यात्रा है। इथियोपिया भारत का ग्लोबल साउथ में अहम साझेदार है और दोनों देश ब्रिक्स के सदस्य भी हैं। इस दौरे में पीएम मोदी और पीएम अबी अहमद के बीच द्विपक्षीय सहयोग, विकास, व्यापार और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। पीएम मोदी इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे, जहां वे भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए ग्लोबल साउथ की साझेदारी पर अपने विचार रखेंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News