खबरवाणी
संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत नगर के प्रथम हिंदू सम्मेलन स्थल का भूमि पूजन
• नर्मदापुरम नगर कि सभी 12 बस्तियों में होंगे हिंदू सम्मेलन •
नर्मदापुरम समाचार/संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त नर्मदापुरम नगर का प्रथम हिन्दू सम्मेलन स्थल का भूमि पूजन किया गया, कार्यक्रम के संयोजक बलिराम सरियाम एवं श्रीमति ज्योति डेहरिया ने मन्त्रोंचार के साथ विधिवत भारत माता भूमि पूजन क़र सफल आयोजन कि कामना ईश्वर से की। हिन्दू सम्मेलन का कार्यक्रम नगर की दुर्गावती बस्ती में 28 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा, बस्ती क्षेत्र के प्रत्येक घर में पीले अक्षत (चावल) देकर आमंत्रित किया जाएगा।
इस अवसर पर कलश यात्रा,शोभा यात्रा,संस्कृतिक कार्यक्रम, व्याख्याताओं के उद्बोधन के साथ उपस्थित जनमानस का सामूहिक भोज होगा। महिला, पुरुष और बच्चों सहित 5000 से अधिक संख्या में लोगों के पहुँच ने का अनुमान है।आज के भूमि पूजन में मुख्य वक्ता के रूप में जबलपुर से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्यक्षेत्र प्रचारक शिवराम समदरिया, नर्मदापुरम नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.अतुल सेठा, प्रसिद्ध कथा वाचक अजय दुबे मंचासीन रहे।
मध्यक्षेत्र प्रचारक शिवराम समदरिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज कई वर्षों से चल रहा है, अनेक परम्परा समाज मे आईं। ऋषि परम्परा, मुनि परंपरा आदि इसके साथ समाज मे कई संकट भी आये। जो इन्ही परंपराओं के कारण समाप्त हुए। आज के परिपेक्ष्य में समाज को जोड़ने, सहयोग भाव बढ़ाने, परस्पर सम्बंध प्रगाढ़ करने के लिए यह आयोजन है।
समाज के संकट हटाने, जीवन मूल्य को बढ़ाने, अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए, समाज को दिशा देने वाले विचार प्रवाह के लिए यह आयोजन समाज का जीवन समन्वय का है हमारे विकास से समाज का पतन नही होना चाहिए प्रकृति का पर्यावरण का समन्वय सामंजस्य युक्त जीवन लोक कल्याण के लिए हो यही संदेश उद्देश्य है। कथा वाचक श्री अजय दुबे कहा हिन्दू व्याख्या करते हुए कहा कि हमारी अवस्था और व्यवस्था बहुत बड़ी है
इसलिए श्रेष्ठ कर्तव्य का पालन करना ही हिन्दू है।
सन्त बाईपास हैं गृहस्थ नगर के मार्ग हैं। पंच परिवर्तन समय की मांग है इन पंच परिवर्तन से समाज में समरसता का कल्याणकारी भाव आएगा।
डॉ अतुल सेठा ने कहा की हिन्दू सम्मेलन नगर की 12 बस्तियों में होंगे जिनकी दिनांक बस्ती श इस प्रकार है… ऊधमसिंह बस्ती 11जनवरी, भगतसिंह बस्ती 11 जनवरी, केशव बस्ती 04 जनवरी, माधव बस्ती 11 जनवरी, चाफेकर एवं परशुराम बस्ती का संयुक्त कार्यक्रम 18 जनवरी, मधुकर बस्ती 04 जनवरी, अहिल्याबाई बस्ती 18 जनवरी, गुरुनानक एवं रामदास बस्ती का संयुक्त 04 जनवरी और शिवाजी का कार्यक्रम 04 जनवरी को आयोजित किये। नगर की सभी बस्तियों की आयोजन एवं संचालन टोली का गठन हो गया है। इस अवसर पर बस्ती गणमान्य नागरिक नारायण प्रसाद कीर,
राजकुमार यादव,संतोष यादव,देवदत्त तिवारी, ज्योति देहरिया,गौरीशंकर कुल्हाड़े,
दौलतराम यादव, हेमराज निमोडा,अनिल दुबेजी सहित बड़ी संख्या में नागरिक बंधु और भगनि उपस्थित थे।





