Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिना मंडी टैक्स जमा किए मक्का ले जा रहा ट्रक पकड़ाया

By
On:

खबरवाणी

बिना मंडी टैक्स जमा किए मक्का ले जा रहा ट्रक पकड़ाया

मुलताई।मुलताई अमरावती रोड पर कृषि मंडी की टीम द्वारा सोमवार रात करीब 10:30 बजे वाहनों की जांच के दौरान बिना मंडी टैक्स जमा किए मक्का लेकर महाराष्ट्र की ओर जा रहे ट्रक को जप्त कर मंडी टैक्स का 5 गुना अर्थदंड जमा कराकर ट्रक को छोड़ा है।जो कि बोरदेही क्षेत्र से भरकर ले जा रहा था।मंडी सचिव शीला खातरकर ने बताया अमरावती रोड पर सोमवार कि रात मंडी टीम द्वारा वाहनों की जांच कि जा रही थी. इस दौरान मुलताई की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर जांच की तो ट्रक में मक्का भरा हुआ था।
मंडी कर्मचारियों द्वारा ट्रक चालक आवश्यक दस्तावेज पूछे तो ट्रक चालक के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। जिस पर ट्रक जप्त कर मंडी परिसर में खड़ा कराया गया है।मंगलवार को मंडी अधिकारियो द्वारा उक्त ट्रक में 34 टन मक्का पाते हुए मंडी टैक्स की 5 गुना राशि करीब 40 हजार रुपए अर्थदंड की राशि जमा कराकर ट्रक छोड़ा गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News