खबरवाणी
रतनपुर गुरुसाहेब बाबा में लगता है 15 दिवसीय मेला हर दिन मेले में होते रंगारंग कार्यक्रम.
रिपोर्ट प्रदीप यादव भीमपुर
भीमपुर विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रतनपुर में गुरु साहब बाबा मेला पुष माह की पूर्णिमा को स्टार्ट होता है । निशान पूजा आरती के बाद लगता है लेकिन यह मेला पुरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय है। क्योंकि इस मेले में रंगारंग कार्यक्रम हर दिन होते हैं तथा यहां पर सभी कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के युवा बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी इस मेले में पहुंचते हैं और कार्यक्रम का लाभ लेते हैं. इस मेले में कबड्डी वॉलीबॉल रामसत्ता दंगल कुश्ती एवं अनेक कार्यक्रम होते हैं.तथा पुरे कार्यक्रम में ईनाम लगभग 7 लाख रुपए दिए जाते हैं जिसमें दंगल कुश्ती एवं रामसत्ता का कार्यक्रम देखने पूरे मध्य प्रदेश से लोग आते हैं. एक छोटा सा गांव रतनपुर में पूरे मध्य प्रदेश से लोग आना एक चर्चा का विषय इस मेले में विशेष तौर पर रामसत्ता से लेकर सभी कार्यक्रमों में विशेष योगदान दो भाइयों का रहता है ।जिनका नाम है श्री लखन यादव और श्री धीरज यादव उनके साथ और भी सहयोगी साथी लोग हैं. जैसे राजेंद्र यादव ओम प्रकाश यादव अंकित शुक्ला विवेक तिवारी प्रशांत शुक्ला मुकन यादव तथा सभी ग्राम पंचायत वासियों का विषेश सहयोग रहता है इस मेले को देखने लगभग रोज 20 से 25000 पब्लिक आती है ।





