Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला के द्वारा एसडीएम एवं तहसीलदार आमला को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरावलोकन में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया

By
On:

खबरवाणी

प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला के द्वारा एसडीएम एवं तहसीलदार आमला को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरावलोकन में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया

आमला:- के एस. डी. एम श्री शैलेन्द्र बडोनिया एवं तहसीलदार शत्रुधन चौहान ने आमला तहसील के दैनिक कार्य की जिम्मेदारी के साथ साथ म.प्र में एस. आई आर में उत्कृष्ट कार्य से आमला तहसील व अनुभाग प्रदेश में अव्वल आया है। जोकि आमला के वासियों के लिए गौरव की बात है। एस.आई.आर के सर्वे में एस. डी. एम शैलेन्द्र बडोनिया एवं तहसीलदार शत्रुधन चौहान एवं उनके अधिनस्थ कर्मचारी ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर कडी मेहनत से उक्त सर्वे को म. प्र में बैतूल जिला तह. आमला में उत्कृष्ट कार्य किया उनकी इस बड़ी उपब्धि पर आज प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी, के नेतृत्व में मनोज विश्वकर्मा समाज सेवी, पं. जवाहरलाल नेहरू महावि आमला के डारेक्टर यशवंत चढोकार, एवं अधिवक्ता महेश प्रजापति, म.प्र शासन की योजना के इनवेस्टर उध्योगपति, जिला कलेक्टर से सम्मानित विरेन्द्र राजपूत स्वर विहार म्यूजिक के प्रख्यात सिंगर महेन्द्र मानकर, एवं अन्य सदस्यगणों के द्वारा पुष्प गुछ कर अभिवंदन कर उत्कृष्टता सम्मान शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News