Top Electric Vehicle In 2025: साल 2025 भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार के लिए बेहद अहम साबित हुआ। इस साल बजट से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक कई दमदार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हुईं। महिंद्रा, टाटा, एमजी, बीवाईडी और मर्सिडीज बेंज जैसी बड़ी कंपनियों ने साफ कर दिया कि आने वाला वक्त पूरी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है। ग्राहकों को ज्यादा रेंज, शानदार फीचर्स और दमदार डिजाइन वाली ईवी देखने को मिलीं।
महिंद्रा XEV 9S ने बढ़ाया इलेक्ट्रिक SUV का क्रेज
महिंद्रा ने 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S को उतारकर बाजार में हलचल मचा दी। यह गाड़ी खास तौर पर फैमिली यूज और लंबी दूरी के सफर को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसका लुक मजबूत है और केबिन काफी आरामदायक बताया जा रहा है। करीब 19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह SUV मिड सेगमेंट खरीदारों को खूब लुभा रही है।
BYD Seal बनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान की पहचान
बीवाईडी ने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक सेडान Seal का 2025 अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च किया। इस कार की रेंज पहले से बेहतर हो गई है और इसमें नई टेक्नोलॉजी भी जोड़ी गई है। जो लोग पेट्रोल डीजल से हटकर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान लेना चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया ऑप्शन बनकर उभरी है। इसकी कीमत करीब 41 लाख रुपये से शुरू होती है।
MG Windsor EV और Tata Harrier EV का जलवा
एमजी मोटर ने 2025 में Windsor EV लॉन्च कर मिड रेंज इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में नई चुनौती पेश की। करीब 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह गाड़ी डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी आगे है। वहीं टाटा मोटर्स ने Harrier EV उतारकर अपनी मजबूत पहचान और भरोसे को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया। करीब 21 लाख रुपये की कीमत वाली यह SUV उन लोगों को पसंद आ रही है जो ताकत और सेफ्टी दोनों चाहते हैं।
लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज और महिंद्रा BE 6 की एंट्री
महिंद्रा ने BE 6 को अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च किया है। इसका फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और एडवांस फीचर्स युवाओं को खासा पसंद आ रहे हैं। वहीं मर्सिडीज बेंज ने GT नाम से अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार पेश की, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। यह कार उन लोगों के लिए है जो इलेक्ट्रिक गाड़ी में भी शाही ठाठ चाहते हैं।





