Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Google End of Year Sale 2025 में बंपर ऑफर

By
On:

Google End of Year Sale 2025: साल के आखिर में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए गूगल ने बड़ा तोहफा दिया है। Google End of Year Sale 2025 के तहत कंपनी ने Pixel 9 और Pixel 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट शुरू कर दी है। इस सेल में ग्राहक डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस मिलाकर पच्चीस हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये सभी ऑफर गूगल के ऑफिशियल ई स्टोर पर मिल रहे हैं।

कब तक चलेगी Google की यह साल के अंत वाली सेल

गूगल की यह एंड ऑफ ईयर सेल शुरू हो चुकी है और यह दो जनवरी दो हजार छब्बीस तक चलेगी। इस सेल में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि Pixel Watch और Pixel Buds पर भी शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। जो लोग लंबे समय से Pixel डिवाइस लेने की सोच रहे थे उनके लिए यह सही मौका माना जा रहा है।

Pixel 10 Pro और Pro XL पर भारी बचत

Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL दोनों पर शानदार ऑफर मिल रहा है। इन फोन्स पर दस हजार रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ पांच हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। Pixel 10 Pro की शुरुआती कीमत करीब एक लाख नौ हजार रुपये रखी गई है जबकि Pro XL की कीमत करीब एक लाख चौबीस हजार रुपये है। नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दिया जा रहा है जिससे कुल बचत और ज्यादा हो जाती है।

Pixel 10 और Pixel 9 पर भी तगड़ा डिस्काउंट

Google Pixel 10 पर भी शानदार ऑफर चल रहा है। इस फोन पर सात हजार रुपये तक का कैशबैक और पांच हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं Pixel 9 की बात करें तो इसकी कीमत काफी कम हो गई है। पहले जहां इसकी कीमत लगभग अस्सी हजार रुपये थी अब यह सेल में करीब अट्ठावन हजार रुपये में मिल रहा है। कैशबैक जोड़ने के बाद इसे और सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Read Also:Upcoming Cars in India 2026: नए साल में कार खरीदारों की लगेगी लॉटरी, EV से लेकर हाइब्रिड तक होंगी धमाकेदार लॉन्च

Pixel Watch और Pixel Buds भी हुए सस्ते

इस सेल में गूगल के एक्सेसरीज भी सस्ते हुए हैं। Pixel Watch 3 पर करीब पांच हजार रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं Pixel Buds Pro 2 की कीमत में भी तीन हजार रुपये की कटौती की गई है। जो लोग अपने Pixel फोन के साथ स्मार्ट वॉच या ईयरबड्स लेना चाहते हैं उनके लिए यह एक बढ़िया डील साबित हो सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News