Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Red Dress Styling Ideas:क्रिसमस पार्टी में रेड ड्रेस से पाएं रॉयल और प्रिंसेस लुक

By
On:

 

Red Dress Styling Ideas:क्रिसमस आते ही हर किसी के मन में यही सवाल घूमने लगता है कि पार्टी में क्या पहनें। ज्यादातर लोग इस दिन लाल रंग पहनना पसंद करते हैं क्योंकि रेड कलर को क्रिसमस का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में जब हर कोई रेड आउटफिट में नजर आए तो अलग दिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन सही स्टाइलिंग के साथ एक सिंपल रेड ड्रेस भी आपको सबसे खास बना सकती है।

सही रेड ड्रेस का चुनाव करें

सर्दियों के मौसम में क्रिसमस पार्टी के लिए रेड गाउन या लॉन्ग ड्रेस सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। अगर आप बहुत हेवी कपड़े पसंद नहीं करतीं तो सिंपल रेड ड्रेस चुनें। फ्लोइंग फैब्रिक और सॉलिड रेड शेड आपको एलिगेंट लुक देगा। अगर गाउन नहीं पहनना चाहतीं तो रेड ड्रेस के साथ स्टाइलिश कोट या जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं जिससे लुक और भी निखर जाएगा।

ज्वेलरी से लुक में डालें चार चांद

अगर आपकी ड्रेस सिंपल है तो ज्वेलरी से उसे खास बनाया जा सकता है। एक स्टेटमेंट नेकलेस आपकी पूरी ड्रेस का फोकस पॉइंट बन सकता है। नेकलाइन के हिसाब से नेकलेस चुनें ताकि लुक बैलेंस लगे। बाकी ज्वेलरी को हल्का रखें ताकि ओवरड्रेस्ड न दिखें। इससे आपका लुक क्लासी और रॉयल लगेगा।

मेकअप रखें सॉफ्ट और नेचुरल

रेड ड्रेस के साथ हल्का और सॉफ्ट मेकअप सबसे ज्यादा जचता है। ज्यादा भारी मेकअप से बचें। अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं और आंखों पर हल्का शिमर या न्यूड शेड रखें। होंठों के लिए सॉफ्ट रेड या पिंक शेड चुन सकती हैं। मेकअप से पहले मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं ताकि त्वचा ग्लो करे।

हेयरस्टाइल पर दें खास ध्यान

आपका हेयरस्टाइल पूरे लुक को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। अगर आप ओपन हेयर रखना चाहती हैं तो सॉफ्ट कर्ल्स बहुत अच्छे लगेंगे। वहीं स्लीक बन या हाफ पिनअप स्टाइल भी रेड ड्रेस के साथ शाही लुक देता है। बालों को बहुत ज्यादा टाइट न बांधें ताकि लुक नेचुरल लगे।

Read Also:Tata Sierra Top Variant Price: टाटा सिएरा के टॉप मॉडल की कीमतें जारी, जानिए हर वेरिएंट का पूरा दाम

फुटवियर से पूरा करें परफेक्ट लुक

ड्रेस के साथ सही फुटवियर चुनना बहुत जरूरी है। रेड ड्रेस के साथ न्यूड कलर की हील्स या बेलीज सबसे अच्छी लगती हैं। अगर आप ज्यादा हील्स नहीं पहन सकतीं तो स्टाइलिश फ्लैट्स भी ट्राई कर सकती हैं। आरामदायक फुटवियर पहनें ताकि पार्टी को एंजॉय कर सकें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News