Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jio New Year Recharge Plans 2026 नए साल से पहले Jio का बड़ा धमाका

By
On:

Jio New Year Recharge Plans 2026: नए साल 2026 से पहले रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने Happy New Year 2026 नाम से नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लानों में लंबी वैलिडिटी रोजाना हाई स्पीड डेटा अनलिमिटेड फाइव जी इंटरनेट कई ओटीटी ऐप्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस का फायदा मिल रहा है। जियो के ये प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए हैं जो एक ही रिचार्ज में कॉल इंटरनेट और एंटरटेनमेंट सब कुछ चाहते हैं।

Jio Hero Annual Plan पूरे साल का सुकून

जो लोग बार बार रिचार्ज कराने से परेशान रहते हैं उनके लिए जियो का हीरो एनुअल प्लान एकदम सही है। इस प्लान की वैलिडिटी पूरे तीन सौ पैंसठ दिन की है। इसमें रोजाना ढाई जीबी डेटा मिलता है। साथ ही जहां नेटवर्क उपलब्ध है वहां अनलिमिटेड फाइव जी इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज सौ एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत अठारह महीने का गूगल जेमिनी प्रो एआई सब्सक्रिप्शन है जो पढ़ाई काम और डिजिटल प्रोडक्टिविटी के लिए काफी फायदेमंद है।

Jio Monthly Celebration Plan हर महीने फुल एंटरटेनमेंट

जो यूजर्स हर महीने रिचार्ज करना पसंद करते हैं उनके लिए जियो ने मंथली सेलिब्रेशन प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी अट्ठाइस दिन की होती है। इसमें रोज दो जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड फाइव जी इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और सौ एसएमएस भी दिए जाते हैं। इस प्लान में कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है जैसे यूट्यूब प्रीमियम जियो हॉटस्टार अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल सोनी लिव और जी फाइव। इसके साथ भी गूगल जेमिनी प्रो एआई का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

Jio Flexi Pack Add On कम खर्च में ज्यादा फायदा

कम बजट वाले यूजर्स के लिए जियो ने फ्लेक्सी पैक ऐड ऑन भी पेश किया है। इस ऐड ऑन की वैलिडिटी अट्ठाइस दिन की होती है और इसमें पांच जीबी अतिरिक्त डेटा मिलता है। इसके साथ यूजर अपनी पसंद का एंटरटेनमेंट पैक चुन सकता है जैसे हिंदी रीजनल या इंटरनेशनल कंटेंट। यह ऐड ऑन मौजूदा प्लान के साथ जोड़ा जा सकता है।

Read Also:Tata Sierra Top Variant Price: टाटा सिएरा के टॉप मॉडल की कीमतें जारी, जानिए हर वेरिएंट का पूरा दाम

Jio Happy New Year Plans कहां से करें रिचार्ज

जियो के ये सभी हैप्पी न्यू ईयर 2026 प्रीपेड प्लान पूरे भारत में उपलब्ध हैं। यूजर्स इन्हें माय जियो ऐप जियो की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी जियो स्टोर से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News