Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BREAKING: ₹9.84 करोड़ साइबर ठगी के “बड़े खिलाड़ी” गिरफ्तार — बैतूल पुलिस ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग व कैश नेटवर्क ध्वस्त किया

By
On:

खबरवाणी

कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला बैतूल (म.प्र.)
थाना कोतवाली जिला बैतूल

दिनांक: 11 दिसंबर 2025

🚨 BREAKING: ₹9.84 करोड़ साइबर ठगी के “बड़े खिलाड़ी” गिरफ्तार — बैतूल पुलिस ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग व कैश नेटवर्क ध्वस्त किया 🚨

बैतूल पुलिस ने ₹9.84 करोड़ की संगठित साइबर ठगी और अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क का बड़ा खुलासा करते हुए अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई SP श्री वीरेंद्र जैन एवं ASP श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में गठित साइबर सेल एवं विशेष SIT द्वारा की गई।

गिरफ्तारी क्रम
20 नवंबर 2025 — पहली बड़ी कार्रवाई (3 आरोपी)
1. राजा उर्फ आयुष चौहान
2. अंकित राजपूत
3. नरेंद्र सिंह राजपूत
07 दिसंबर 2025 — अमित अग्रवाल (इंदौर से गिरफ्तार)
जांच में सामने आया कि अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क में होने वाले कैश ट्रांज़ैक्शन का प्रमुख माध्यम अंकित राजपूत था।
अमित अग्रवाल ने अंकित की मुलाकात ब्रजेश महाजन से करवाई, जिसके बाद साइबर ठगी और बेटिंग नेटवर्क आपस में जुड़े।
अमित ने अंकित को अपने घर में किराए पर रखा और अवैध लेन-देन का पूरा तंत्र चलवाता था।

अवैध कमाई का उपयोग कर अमित अग्रवाल ने BMW कार और एक आलीशान बंगला भी खरीदा था।

11 दिसंबर 2025 — दो प्रमुख आरोपी इंदौर से गिरफ्तार
1. राजेन्द्र राजपूत (फरार – गिरफ्तार)
2. ब्रजेश महाजन

राजेन्द्र राजपूत की भूमिका
1️⃣ ATM Withdrawals — म्यूल खातों से नकदी निकालता था
2️⃣ Cash Collection & Delivery — अंकित राजपूत के निर्देश पर विभिन्न स्थानों से रकम जुटाता था
3️⃣ कैश नेटवर्क का मुख्य संचालक — सभी कार्य अंकित के माध्यम से नियंत्रित

जप्त सामग्री (राजेन्द्र राजपूत)
• 20 ATM कार्ड
• 8 पासबुक
• 4 मोबाइल फोन
• 1 बैग
• रजिस्टर एवं डायरी (लेन-देन का हिसाब)

ब्रजेश महाजन — अवैध बेटिंग नेटवर्क का मास्टरमाइंड
• बुलियन (Raw Gold & Silver) व्यापारी
• दुबई से संचालित अवैध ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइटों की Master IDs खरीदकर भारत में बेचता था
• IDs ₹25,000 से ₹2,00,000 तक में बेचता था
• कैश Settlement अंकित व राजेन्द्र के माध्यम से करवाता था
सक्रिय वेबसाइटें
cretaexch.com, diamondexch99.now, hulk44.com, winjoy365.com, cretaexch99.com, allpanel247.com, creta777.com, radhrexch.com

ब्रजेश महाजन से जप्त सामग्री
• 2 मोबाइल फोन
• Hyundai Alcazar कार — अवैध धन से अर्जित संपत्ति

अवेयरनेस हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इन अवैध ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइटों से होने वाली कमाई का उपयोग अपराधी महंगे बंगले, लग्ज़री गाड़ियाँ और आलीशान जीवनशैली बनाने में करते हैं।

• अमित अग्रवाल ने अवैध धन से BMW कार और बंगला खरीदा।
• ब्रजेश महाजन से Alcazar कार जप्त हुई।

ऐसी वेबसाइटें न केवल आर्थिक अपराध को बढ़ाती हैं बल्कि युवाओं को गलत दिशा में ले जाती हैं।
बेतूल पुलिस नागरिकों को सचेत करती है कि अवैध बेटिंग से दूरी रखें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
अब तक कुल गिरफ्तारियाँ — 6 आरोपी
तारीख आरोपी संख्या
20 नवम्बर _राजा, अंकित, नरेंद्र
07 दिसम्बर _अमित अग्रवाल 1
11 दिसम्बर_ राजेन्द्र , ब्रजेश महाजन 2
कुल — 6 आरोपी

आगे की जांच
• डिजिटल सामग्री का फॉरेंसिक विश्लेषण
• अवैध ऑनलाइन बेटिंग एवं साइबर ठगी नेटवर्क की मनी ट्रेल
• अन्य सहयोगियों की तलाश

SP द्वारा टीम की सराहना
SP श्री वीरेंद्र जैन ने मामले में उत्कृष्ट समन्वय, त्वरित कार्रवाई और निरंतर निगरानी के लिए संपूर्ण टीम की प्रशंसा की।

ऑपरेशन में शामिल टीम
DSP दुर्गेश आर्मो, DSP मयंक तिवारी, नीरज पाल, SI रवि शाक्य, SI उत्तम मस्तकार, SI राकेश सारेयाम, SI छत्रपाल धुर्वे, ASI अरुण यादव, HC दीपक कटियार, HC तरुण पटेल, आर. अनिरुद्ध यादव, आर. उज्जवल दुबे, आर. प्रदीप कहार, आर. विकास जैन, आर. विवेक टेटवार, आर. निर्मला, आर. प्रीति भारती

साइबर सेल की मुख्य भूमिका
SI अश्विनी चौधरी, SI नवीन सोनकर, आर. राजेंद्र, आर. बलराम राजपूत, आर. दीपेन्द्र सिंह, आर. पंकज, आर. सचिन

🚨 बैतूल पुलिस का संकल्प
“साइबर एवं आर्थिक अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस — हर कड़ी तक पहुँचकर कार्रवाई।”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News