Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

06 माह से चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

By
On:

खबरवाणी

थाना शाहपुर जिला बैतूल

06 माह से चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन व्दारा चोरी व अन्य मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती कमला जोशी के कुशल नेतृत्व एवं एसडीओपी. शाहपुर श्री मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा चोरी के मामले में लगभग 06 माह से फरार चल रहे आरोपी टीना उर्फ नेहा यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई ।

घटना का विवरण

फरियादिया तमन्ना गुरु रागिनी नायक उम्र 39 साल निवासी ठाकुर मोहल्ला शाहपुर ने थाना शाहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 30.06.2025 को लाखनवाड़ी परतवाड़ा गई थी दिनांक 04.07.2025 को वापस घर आकर देखने पर उसके घर के अन्दर की आलमारी का समान बिखरा हुआ था । आलमारी में रखे नगद व जेवरात चोरी जाने की रिपोर्ट पर थाना मुलताई मे अपराध क्र.430/25 धारा 305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कार्यवाही
फरियादी से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि फरियादी के घर में करीब 15 दिवस पूर्व संदेही शाहिबा उर्फ रेहान व नेहा यादव उर्फ टीना किन्नर रुके हुये थे। घटना के समय भी संदेही फरियादी के घर आये थे। संदेह के आधार पर शाहिबा उर्फ रेहान को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ करने पर अपने साथी नेहा उर्फ टीना यादव के साथ फरियादिया के घर चोरी करना स्वीकार किया।

शाहिबा उर्फ रेहान यादव उम्र- 22 वर्ष निवासी चन्दन नगर की हाल इलयास कालोनी खजराना जिला इंदौर को पूर्व मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष के समक्ष पेश किया गया था
घटना का अन्य आरोपी नेहा उर्फ टीना यादव घटना दिनांक से फरार था आज दिनांक 11/12/2025 को मूखबिर सूचना पर आरोपी नेहा उर्फ टीना यादव की तलाश घोडाडोंगरी में रेल्वे स्टेशन के पास किया जो घोड़ाडोंगरी रेल्वे स्टेशन के पास मिला जिसे समक्ष गवाहो के विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ।

गिरफ्तारी आरोपी _ आरोपी नेहा उर्फ टीना यादव

मुख्य भूमिका– निरी. देवकरण डेहरिया , सउनि. सुनील कैथवास , आर 400 रोहित मारन ,मआर 649 सविता

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News