Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रक्तदान कर मनाया निलय डागा का जन्मदिनः कांग्रेसियों ने केक काटा, मिठाई बांटी, लंबी उम्र की कामना

By
On:

खबरवाणी

रक्तदान कर मनाया निलय डागा का जन्मदिनः कांग्रेसियों ने केक काटा, मिठाई बांटी, लंबी उम्र की कामना 

आमला।कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय विनोद डागा के जन्मदिन पर सेवा
और समर्पण का संदेश देते हुए विशेष कार्यक्रमों
का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत रक्तदान
शिविर से हुई, एवं आदिवासी और लोक संस्कृति की विभिन्न समूहों द्वारा आकर्षक ढंडार एवं झूम्मड नृत्य प्रस्तुति और शीर्ष से लेकर आधार तक के चिन्हित कांग्रेसियों की गौरवपूर्ण उपस्थित के त्रिवेणी समागम को एक मंच पर संजोकर युवा कांग्रेस ने जीवन जमीन और संगठन के साथ निलय में विलय के सार्थक संयोजन से जन्मदिन बधाई के साथ ही कांग्रेस पार्टी के जन जन से जुड़े होने में अपनी प्रतिबद्धता जताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आदिवासी पुरातन संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति के साथ ही आधार से लेकर राष्ट्रीय,प्रदेश,जिला स्तरीय कांग्रेस नेताओ की उपस्थित एवं शुभकामनाएं से भावविभोर श्री डागा ने सभी स्नेही जनों सहित जन जन के लिए जीवन को समर्पित करने का वादा किया।रक्तदानियो में अजय सोलंकी,राकेश सोने,संजय सोलंकी,,सोनू बचले राधिका बेले,रानी गोलू डांगरे,अलका बेले,शिखर मालवीय,सुभम रावत,गोलू डांगरे,गोल्डी ठाकुर,हरिभाऊ,रोहन भारती,अक्षय बामने,मुकुल बामने,जीतेश वाईकर,रोहित सोने,आदर्श पवार,सैलेष बेले,संदीप पाटिल सहित आधा सैकड़ा युवा कांग्रेसीयो ने रक्तदान किया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News