Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs SA: मैच के बाद भी नहीं थमा गौतम गंभीर का गुस्सा, खिलाड़ियों से हाथ मिलाते वक्त भी बदला चेहरा

By
On:

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया को बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों से लेकर बल्लेबाजों तक, हर कोई बुरी तरह फ्लॉप रहा। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का गुस्सा मैच के दौरान ही नहीं, बल्कि मैच खत्म होने के बाद भी शांत नहीं हुआ।

ड्रेसिंग रूम में भड़के गंभीर, वीडियो वायरल

मैच के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें गंभीर ड्रेसिंग रूम में गुस्से से तिलमिलाते दिखाई दिए। वजह थी—अर्शदीप सिंह की लगातार वाइड गेंदें। अर्शदीप ने एक ओवर में 13 गेंद फेंकी और 7 वाइड दे डालीं। इसे देखकर गंभीर का पारा आसमान छू गया। यही गुस्सा मैच के अंत तक कम नहीं हुआ।

हाथ मिलाते वक्त भी नहीं दिया अर्शदीप को पूरा ध्यान

जब मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, उस दौरान भी गंभीर के चेहरे की नाराज़गी साफ झलक रही थी। खास बात यह रही कि जब अर्शदीप उनके सामने आए, तो गंभीर ने ठीक से उनकी तरफ देखा तक नहीं। अर्शदीप ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए, जिससे टीम इंडिया की हालत और बिगड़ गई।

भारतीय बल्लेबाजों ने भी कर दी पूरी निराशा

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन बनाए। क्विंटन डि कॉक ने ताबड़तोड़ 90 रन जड़कर भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। जवाब में भारत की पूरी टीम 162 रन पर सिमट गई। अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरी बार फ्लॉप रहे। हार्दिक पंड्या भी संघर्ष करते हुए सिर्फ 20 रन बना पाए।

Read Also:Gold Rate Today आज फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती के बाद सोना क्यों हुआ और महंगा जानिए दिल्ली और मुंबई का ताजा भाव

सीरीज 1-1 से बराबर, टीम इंडिया पर बढ़ा दबाव

दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओथनियल बार्टमैन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर का गुस्सा बिल्कुल जायज़ लग रहा था, और खिलाड़ियों को भी उनके हावभाव से साफ संकेत मिल गया कि आगे ज़बरदस्त सुधार की ज़रूरत है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News