खबरवाणी
नगर पालिका अध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप, एडवोकेट अय्यूब मंसूरी ने थाना सारनी में दिया आवेदन
खबरवाणी न्यूज शेख रफीक सारनी
नगर पालिका क्षेत्र में अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं को उजागर करने पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बार-बार धमकाने का गंभीर आरोप सामने आया है। जिला बैतूल के “खबर की तह तक” के जिला ब्यूरो चीफ़ एवं एडवोकेट अय्यूब मंसूरी ने बताया कि उन्होंने जल आवर्धन योजना का लाइव प्रसारण किया था, साथ ही नगर पालिका द्वारा बाबा मठारदेव मेले के ठेके में कथित अनियमितताओं और अध्यक्ष के घर के पीछे बनाई जा रही नाली निर्माण को भी उजागर किया था।
इन खुलासों के बाद, मंसूरी के मुताबिक नगर पालिका अध्यक्ष ने उन्हें सीधे फोन कर कम से कम 5 से 7 बार FIR कराने की धमकी दी। इस मामले को गंभीर मानते हुए एडवोकेट मंसूरी ने पुलिस थाना सारनी में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर सुरक्षा और उचित कार्रवाई की मांग की है।
मंसूरी का कहना है कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अनियमितताओं को उजागर करना उनका दायित्व है, और किसी भी प्रकार की धमकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा पत्रकारिता पर हमला है।





