IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज ग्यारह दिसंबर को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी और अब टीम इंडिया सीरीज में बढ़त मजबूत करने उतरेगी। मैच से पहले जानिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन मौसम पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड।
टीम इंडिया क्या करेगी कोई बदलाव
पहले टी20 में शुरुआत भले ही लड़खड़ाहट भरी रही हो लेकिन बाद में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सौ एक रन से हराया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी विनिंग इलेवन में बदलाव की कोशिश नहीं करेंगे और टीम बिना बदलाव ही उतरने की पूरी उम्मीद है। उधर अफ्रीकी कप्तान ऐडन मार्करम भी हार के बावजूद अपनी पहले वाली टीम पर भरोसा कर सकते हैं।
मुल्लांपुर की पिच और मौसम का हाल
मुल्लांपुर की यह पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए सही मानी जाती है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को उछाल और पेस का पूरा फायदा मिलता है लेकिन बाद में विकेट थोड़ा धीमा होने लगता है जिससे स्पिनर खेल में आ जाते हैं। रात में ओस पड़ने की संभावना के कारण टॉस काफी अहम हो जाएगा। मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और तापमान पच्चीस से अट्ठाईस डिग्री तक रहने का अनुमान है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का हेड टू हेड
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक बत्तीस मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से उन्नीस मैच भारत ने जीते हैं जबकि बारह मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे। एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। आंकड़े साफ बताते हैं कि इस फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी रहा है।
कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच
दूसरा टी20 शाम सात बजे से शुरू होगा जबकि टॉस साढ़े छह बजे होगा। भारत में मैच की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मिलेगी। जो दर्शक मोबाइल पर देखना चाहते हैं वे जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
अभिषेक शर्मा
शुभमन गिल
सूर्यकुमार यादव कप्तान
तिलक वर्मा
हार्दिक पांड्या
शिवम दुबे
जितेश शर्मा विकेटकीपर
अक्षर पटेल
अरशदीप सिंह
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डी कॉक
ऐडन मार्करम कप्तान
ट्रिस्टन स्टब्स
डेवाल्ड ब्रेविस
डेविड मिलर
डोनोवन फेरेरा
मार्को यान्सन
कॉर्बिन बॉश
केशव महाराज
एनरिक नॉर्टजे
लुंगी एनगिडी





