Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर मैदान पर कमाल दिखाने के लिए तैयार है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान के रूप में मैदान में उतरेंगी। ओडीआई वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह टीम इंडिया की पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी।
स्मृति मंधाना की धमाकेदार वापसी
भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में रही थीं। शादी की अफवाहों से लेकर पिता की अचानक तबीयत खराब होने तक कई बातें सामने आईं। बाद में स्मृति ने खुद साफ किया कि शादी नहीं हो रही है। अब सभी निगाहें उनकी परफॉर्मेंस पर होंगी क्योंकि फैंस उनकी बैटिंग की चमक फिर देखने को बेताब हैं।
भारत बनाम श्रीलंका: कब और कहां होंगे मैच?
भारत और श्रीलंका की महिला टीमें 21 दिसंबर से भिड़ेंगी। पहला और दूसरा T20 मैच विशाखापट्टनम में होगा। उसके बाद सीरीज के बाकी तीन मुकाबले तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
यह सीरीज 30 दिसंबर को खत्म होगी। यह भारत के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम पहली बार मैदान पर उतर रही है।
स्मृति मंधाना के T20 इंटरनेशनल आंकड़े
स्मृति मंधाना ने अब तक 154 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3984 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं।वह फिलहाल ICC T20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं और 767 रेटिंग पॉइंट्स के साथ हेली मैथ्यूज़ और बेथ मूनी के बाद आती हैं। अगर इस सीरीज में उनका बल्ला चला, तो वह नंबर 1 बनने की दौड़ में मजबूती से आगे बढ़ सकती हैं।
भारतीय टीम का ऐलान – कौन शामिल, कौन बाहर?
BCCI ने टीम की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति उप-कप्तान होंगी। उनके साथ जेमिमा, शेफाली, दीप्ति, स्नेह राणा जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। तेज गेंदबाजी की कमान रेनुका सिंह संभालेंगी, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रिचा घोष और कमलिनी पर होगी।
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला T20 – 21 दिसंबर: विशाखापट्टनम
दूसरा T20 – 23 दिसंबर: विशाखापट्टनम
तीसरा T20 – 26 दिसंबर: तिरुवनंतपुरम
चौथा T20 – 28 दिसंबर: तिरुवनंतपुरम
पांचवां T20 – 30 दिसंबर: तिरुवनंतपुरम





