Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2026 ऑक्शन से पहले जानें सभी टीमों का बचा हुआ पर्स और रिलीज़ व रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

By
On:

IPL 2026 ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस बार की बोली 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी, जिसमें कुल 359 खिलाड़ी नीलामी के लिए उतारे जाएंगे। सभी 10 टीमों ने अपने रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। अब टीमें अपने खाली स्लॉट्स भरने की तैयारी में हैं। आइए देसी अंदाज़ में जानते हैं किस टीम के पास कितनी रकम बची है और किसने किसे छोड़ा और किसे रखा।

KKR सबसे मोटा पर्स लेकर उतरेगी ऑक्शन में

इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR सबसे मोटी रकम के साथ ऑक्शन में उतरेगी। टीम के पास 64.30 करोड़ रुपये का पर्स बचा है और 13 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है। टीम ने आंद्रे रसेल, मोइन अली और डीकॉक जैसे बड़े नाम रिलीज़ कर सबको चौंका दिया है।

CSK ने किया बड़ा फैसला, जडेजा और करन को किया रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का यह फैसला हर किसी के लिए बड़ा झटका था। टीम ने रविंद्र जडेजा और सैम करन को रिलीज कर दिया है। CSK के पास अब 43.40 करोड़ रुपये का पर्स बचा है और 9 स्लॉट खाली हैं। रुतुराज, धोनी, डूबे और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे चेहरे टीम में बने हुए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि CSK अपने इस बड़े पर्स का उपयोग किस पर करती है।

मुंबई इंडियंस का सबसे छोटा पर्स

मुंबई इंडियंस (MI) की हालत इस बार थोड़ी तंग है। MI के पास सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं और 5 स्लॉट खाली हैं। टीम ने मुजीबुर्रहमान, टोपली और लिज़ाड विलियम्स को रिलीज़ किया है। हालांकि रोहित शर्मा, बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं, लेकिन कम पर्स मुंबई की रणनीति पर दबाव बढ़ाएगा।

राजस्थान रॉयल्स की नई चाल

राजस्थान रॉयल्स ने इस बार बड़ा दांव खेला है। टीम ने जडेजा और सैम करन को शामिल किया है, जिन्हें CSK ने रिलीज कर दिया था। RR के पास 16.05 करोड़ रुपये बचा है और 9 स्लॉट खाली हैं। टीम जॉस बटलर, रियान पराग और हेटमायर जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ मजबूत दिख रही है।

Read Also:White Hair Remedy: सफेद बाल जड़ से काले कैसे हों? जानें कौन सा तेल सफेद बालों को फिर से काला बनाता है

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की तैयारी

दिल्ली कैपिटल्स के पास 21.80 करोड़ रुपये का पर्स है और 8 स्लॉट भरने होंगे। टीम ने KL राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है।गुजरात टाइटंस के पास 12.90 करोड़ और 5 स्लॉट हैं। शुबमन गिल, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी टीम का मजबूत कोर बने हुए हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News