Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कपिल शर्मा के Kaps Cafe फायरिंग केस का खुलासा, शूटरों की पहली तस्वीरें आई सामने

By
On:

Kaps Cafe: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने कनाडा स्थित रेस्टोरेंट Kaps Cafe को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही खुले इस कैफ़े पर लगातार फायरिंग की घटनाएँ सामने आई थीं। तीन बार गोलियाँ चलीं और कपिल को धमकियाँ भी दी गईं। अब जांच एजेंसियों ने इस हाई-प्रोफाइल केस का बड़ा खुलासा किया है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो शूटरों की पहचान हो गई है और उनकी तस्वीरें भी जारी कर दी गई हैं।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर—शैरी और दिलजोत रहाल का नाम आया सामने

जांच एजेंसियों के अनुसार, पंजाबी मूल के शूटर शैरी और दिलजोत रहाल ने कपिल शर्मा के कैफ़े पर तीन बार फायरिंग की। इनके साथ तीसरे आरोपी सीपू का नाम भी जुड़ा है, जिसे इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। तीनों आरोपी कनाडा में एक्टिव हैं और अत्याधुनिक हथियारों से लैस बताए जा रहे हैं।

तीन बार चली गोलियाँ—तारीखों के साथ सामने आया पूरा वारदात का टाइमलाइन

Kaps Cafe पर पहली फायरिंग 10 जुलाई, दूसरी 7 अगस्त, और तीसरी 16 अक्टूबर को हुई। हर बार शूटरों ने कैफ़े को टारगेट करते हुए गोलियाँ चलाईं। माना जा रहा है कि यह घटना गैंगवार और रंगदारी वसूली से जुड़ी हुई है। सीपू का पहला फोटो भी सामने आ चुका है, जिससे अब जांच और तेज हो गई है।

लुधियाना में बंदू मन सिंह की गिरफ्तारी—इंटरनेशनल नेटवर्क का बड़ा लिंक

इस केस में पहली गिरफ्तारी लुधियाना में हुई, जहाँ बंदू मन सिंह को पकड़ा गया। वह इस पूरे इंटरनेशनल गैंग नेटवर्क का बड़ा कड़ी माना जा रहा है। बंदू कनाडा से operate करता था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करता था। वह गोल्डी ढिल्लों और पाकिस्तानी डॉन हैरी चट्‌टा से सीधे संपर्क में था, जिन पर ISI से जुड़े होने के भी आरोप हैं। ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार भेजने वाले केस में भी उनका नाम आ चुका है।

Read Also:पीडब्ल्यूड़ी विभाग ने बिजली पोल शिफ्टिंग के बिना किया सड़क निर्माण कार्य

सोनू खत्री के कहने पर चली गोलियाँ, आरोपियों को ऐसे मिले हथियार

जांच में यह भी सामने आया कि बंदू मन सिंह ने तीनों आरोपियों को हथियार सोनू उर्फ़ राजेश खत्री के कहने पर उपलब्ध कराए। दिलजोत और गुरजोत, सोनू के चचेरे भाई हैं। गोल्डी के इशारे पर सोनू ने अपने भाइयों से कैफ़े पर फायरिंग करवाई। बंदू मन सिंह 23 अगस्त को भारत आया था और इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News