Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पीडब्ल्यूड़ी विभाग ने बिजली पोल शिफ्टिंग के बिना किया सड़क निर्माण कार्य

By
On:

खबरवाणी

पीडब्ल्यूड़ी विभाग ने बिजली पोल शिफ्टिंग के बिना किया सड़क निर्माण कार्य

आमला। पीडब्लूड़ी विभाग की सड़को के निर्माण कार्य को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है जहा सड़क निर्माण के ग्रामो के टेंडर् कर सडके निर्माण करवा दी गई लेकिन बिजली पोलो को मार्ग से शिफ्ट नही करवाया गया जबकि विभाग के पास पोल शिफ्टिंग का बजट भी है इस लापरवाही का खामियाजा किसानो को भुगतना पड़ रहा है सड़को के निर्माण के बाद पोल पर लगे तारों की दूरी जमीन से कम हो गई है किसानो द्वारा ट्रेक्टर ट्रालियों के माध्यम से शुगर प्लांट ले जा रहे गन्ने की उपज से तार टकराने से तार टूटने से जहा दुर्घटनाए हो रही है वही घंटो बिजली फाल्ट होने से किसानो को रवी की फसलों की सिचाई के लिए पानी नही मिल पा रहा है।

बिना पोल शिफ्ट ग्रामो मे बनाई सडके

लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम देवगांव से छावल, डोडावानी से कुटखेड़ी, जांबाड़ा से जमदेही , तोरनवाड़ा से परसोडी और नाहिया से अंधारिया सड़क निर्माण किया गया है वर्तमान मे आंधारिया से नांदपुर व वललाचल से ससाबड़ ,समरतढाणा से कोंडरखपा सड़क ,सोंतलाई से भोपलवाडी तथा कुछ ओर सडके बोरदेही क्षेत्र मे निर्माण होने वाली है जहा बिजली पोल शिफ्ट नही करवाए गये है।

सड़को से रोजाना परिवहन जारी

सड़कों में वर्तमान में गन्ना परिवहन हेतु ट्रैक्टर और अन्य वाहन जैसे ट्रक बस चल रही है। सड़क निर्माण होने से विद्युत लाइन और सड़क की दूरी मानक स्तर से कम हो गई है। जिससे लगातार तार टूट रहे है और रबी सीजन में किसानों की बिजली बंद हो रही है। तार टूटने से घातक विद्युत दुर्घटना भी हो सकती है।पूर्व मे भी एक ट्रक बिजली पोल तार से चिपकने से जलकर खाक हो गया था विभाग की लापरवाही से किसानो की फसलों सहित अमजनों को नुकसान पहुंच रहा है

इनका कहना है

समस्त सड़क पर लाइन शिफ्टिंग हेतु एस्टीमेट लोक निर्माण विभाग को प्रेषित किए गए है परन्तु विभाग द्वारा लाइन शिफ्टिंग कार्य नहीं किया जा रहा है।

सृजनदीप बरेले
जेई ग्रामीण बिजली कम्पनी आमला

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News