Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

व्यापारी से हुई मारपिट को लेकर सलैया बाजार बद रहा

By
On:

खबरवाणी

व्यापारी से हुई मारपिट को लेकर सलैया बाजार बद रहा

खबरवाणी न्यूज़ शेख रफीक सारनी

सलैया बाजार में व्यापारि के साथ हुई मारपीट को लेकर खुदरा व्यापारी संघ द्वारा सोमवार सलैया बाजार को बंद रखकर अपनी मांगों को रखा कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था और हमारी तकलीफों  अवैध वसूली साफ सफाई पानी सार्वजनिक शौचालय का समाधान नहीं होनेसे आज बाजार बन्द रखा हैसमाधान नहीं होने पर  बाजार यहां नहीं लगाएंगे ।

सलैया पंचायत में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने

विगत सपताह सब्जी व्यापारी से मारपीट कर दी थी जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और खुदरा व्यापारी संघ ने बाजार का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था घटना के अनुसार नशे में दूध युवक संदीप यादव ने एक सब्जी व्यापारी से शराब के लिए पैसे मांगने शुरू कर दिए दुकानदार ने मना किया तो युवा गाली गलौज करने के साथ मारपीट पर उतर आया था उसका गला पकड़ कर पैसे छुड़ाने का प्रयास किया व्यापारियों ने इसे समझने की कोशिश की लेकिन वहां नहीं माना व्यापारियों ने सरपंच उप सरपंच और बाजार वसूली ठेकेदार को भी घटना की जानकारी दी थी लेकिन सुरक्षा नहीं मिले पानें के कारण दूसरे दिन खुदरा व्यापारी संघ ने पाथाखेड़ा चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी वह खुदरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक सोनकर ने कहा था कि गोविंदा के साथ हुई मारपीट से आहत होकर सारणी, पाथाखेड़ा, और शोभापुर के व्यापारी आगामी सोमवार से सलैया बाजार में नहीं जाएंगे जब तक पुलिस प्रशासन और पंचायत की ओर से पर्याप्त सुरक्षा मुहिया नहीं कराई जाएगी इसी को देखते हुए आज सोमवार को सलैया बाजार का बहिष्कार किया गया इस अवसर पर सारनी व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी पाथाखेड़ा अध्यक्ष संजय अग्रवाल,बगडीना व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश कुट्टी सहित व्यापारी मौजूद थे
व्यापारी सहित नागरिकों ने आरोप लगाया कि सलैया बाजार चुकी बागडोना बसती के बगल में स्थित है और बागडोना बस्ती में लंबे समय से अवैध धंधों की भरमार है जहां खुलेआम  सट्टा देसी विदेशी दारू और भी नशीले पदार्थों का संचालन खुलेआम जारी है और आसपास जुआ भी खेलते देखे जाते हैं शाम के समय नशा करके यही लोग रास्ते में चलते हुए हुए रास्ते में टू व्हीलर गाड़ी से एक्सीडेंट भी करते हुए देखे जाते हैं और आम आदमी से लड़ाई झगड़ा करने की घटना आम होती है इसको देखते हुए नागरिकों ने बागडोना बस्ती में चल रहे हैं अवैध कारोबार को बंद करने की मांग की

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News