खबरवाणी
रघुवंशी प्रीमियर लीग सीजन 4 के लिए हुई नीलामी
मुलताई। युवा संगठन रघुवंशी समाज जिला बैतूल के तत्वाधान खेल समिति,व्यापार समिति, सांस्कृतिक समिति के सहयोग से होने वाले रघुवंशी प्रीमियर लीग सीजन 4 का ऑक्शन नगर की
होटल में किया गया.जिसमें रघुवंशी समाज के युवा क्रिकेट खिलाड़ी को
7 टीमों के स्पॉन्सर को अपनी टीम में लिया।
जिसमे रघुवंशी योद्धा,रघुवंशी पैंथर,रघुवंशी विनर्स, रघुवंशी सनराइजर्स,रघुवंशी नाइट राइडर्स,
रघुवंशी सुपर किंग,रघुवंशी टाइगर्स,
टीमों ने अपने 13 खिलाड़ियों को बोली लगाकर लिया। यह सातों टीमों का मुकाबला 27 दिसंबर से 4 जनवरी को समापन वाले रघुवंशी प्रीमियर लीग सीजन 4 में होगा जिसका आयोजन ग्राम चिखली कला में होगा।रघुवंशी समाज के युवा संगठन के नेतृत्व में युवाओं को एकता का संदेश देने के लिए प्रतिवर्ष अनुसार यह आयोजन होता है। समाज के सभी वरिष्ठ जन युवा साथी अपना संपूर्ण समर्पण भाव प्रदान करते हैं. युवा संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. कमलेश रघुवंशी ने बताया प्रतिवर्ष समाज के युवाओं को एकता का परिचय देने के लिए प्रयासरत किए जाते हैं,जिसमें यह चौथा सीज़न क्रिकेट का आयोजन है एवं ऐसे अनेकों आयोजन सामाजिक युवाओं द्वारा समय समय पर किए जाते हैं.इस आयोजन में समाज के समस्त वर्ग अपना संपूर्ण योगदान देते हैं.





