Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मां ताप नाशिनी मैया भजन का विधायक ने किया विमोचन

By
On:

खबरवाणी

मां ताप नाशिनी मैया भजन का विधायक ने किया विमोचन

मुलताई। पवित्र नगरी में मां ताप्ती की महिमा प्रचार समिति द्वारा माता तापी के सुंदर भजन” ताप नाशिनी मैया एवं कैसी लहर लहर लहराई तापी मैया भजन जिसको संगीत दिया है ख्यातिमान पुष्कर देशमुख एवं पंडित सौरभ जोशी परंपरागत पुजारी ताप्ती मंदिर द्वारा स्वर एवं रचना की गई,जिसका विमोचन मां ताप्ती मेला में रविवार को आयोजित खाटू श्याम भजन संध्या में विधायक चंद्रशेखर देशमुख नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर द्वारा विमोचन किया गया।

इस भजन के माध्यम से मां ताप्ती की संपूर्ण महिमा की शब्द मय रचना सौरभ जोशी द्वारा की गई।

उन्होंने बताया कि यह रचना पूर्णतया मां तापी की महिमा जन-जन तक पहुंचे,लोग माताजी के महत्व को जाने और माता तापी का गुणगान करें।वहीं एक रोचक जानकारी भी सभी श्याम प्रेमियों को उपलब्ध कराई गई कि मां तापी कुरु वंश की जननी है और कुरुवंश में आगे चलकर पांचवी पीढ़ी में पांडू पुत्र भीम से घटोत्कच उनसे बर्बरीक हुए जो खाटू श्याम कहलाए इस प्रकार से खाटू श्याम माता ताप्ती के पडपोते होते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News