खबरवाणी
समर्थन मूल्य पर उपज खरीदी एवं चंदोरा बांध से सिचाई के लिए पानी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
रैली निकालकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
मुलताई। समर्थन मूल्य पर किसानो से मक्का एवं सोयाबीन की खरीदी किए जाने,चंदोरा बांध से कमांड क्षेत्र के किसानो को पानी दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किसानो के साथ कृषि मंडी से रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की एवं तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम राजीव कहार को सौपा।कांग्रेस नेता हर्षवर्धन धोटे, गुड्डू मानकर,तकीबउल हसन,भोजराज रेवतकर, जनपद सदस्य अजय बारस्कर,रामदास धुर्वे,नामदेव पटाई, जिंदू जी गायकवाड, पवन सिंह सिसोदिया,प्रेमलाल पवार,सुखदेव सोलंकी,पंडरि आहके,अफसर खान
सहित सैकड़ो किसानो द्वारा सौपे ज्ञापन में चंदोरा बांध के कमांड क्षेत्र के ग्राम छिंदखेड़ा, बिहरगांव,धाबला डोहलन,बाड़े गांव के किसानो को फसलो की सिचाई के लिए पानी देने की मांग की एवं जलसंसाधन विभाग के एसडीओ को मौके पर बुलाने के लिए अड़े, जिस पर एसडीएम द्वारा एसडीओ एसके नागले को बुलाया. एसडीओ नागले ने बताया नहर पर अवैध रूप से लगी मोटर पम्प हटाने के बाद 4 दिनों में कमांड क्षेत्र में पानी पहुंचा दिया जाएगा।वहीं ज्ञापन में मक्के का 2400 रुपए एवं सोयाबीन का 6हजार रुपए समर्थन मूल्य घोषित कर मुलताई मंडी में खरीदी की जाने, किसानों को दिन में 14 घंटे लगातार बिजली दी जाए व अधिक भार वाले ट्रांसफार्मरों के साथ अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाने,किसानों को खाद एवं यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चत कराई जाने के साथ कालाबाजारी पर रोक लगाई लगाने,भावांतर योजना अंतर्गत चल रही अनियमितताएं एवं चोरी को रोकी जाने,नहरों की मरम्मत एवं प्रत्येक खेत में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मुलताई में लगने वाले साप्ताहिक बाजार एवं ताप्ती मेले में शौच की उचित व्यवस्था एवं महिलाओं की समूचित सुरक्षा की जाने, पवित्र नगरी मुलताई में अवैध दारू, जुआ-सटटा और बढ़ते अपराध पर सख़्ती से रोक लगाने की मांग की है।





