खबरवाणी
बलात्कार के मामले में पैरोल पर बाहर आए आरोपी ने किया 6वर्षीय बालिका का अपहरण
पुलिस केस दर्ज कर रात्रि से कर रही आरोपी की तलाश
मुलताई। थाना क्षेत्र के एक ग्राम में निवास करने वाली एक 6 वर्षीय मासूम बालिका का रविवार की शाम 6.30 बजे अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है।पीड़ित बालिका के परिजनों ने थाने अपहरण की रिपोर्ट लिखाते हुए महाराष्ट्र के खड़का निवासी आरोपी अनिल कुशराम पर अपहरण का संदेह जताया है। जिसके बाद रविवार की रात्रि से मुलताई थाने की दस टीम आरोपी की संभावित ठिकानो पर तलाश कर रही। इस दौरान नर्मदापुरम कमिश्नर, एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल का दौरा कर टीआई की आवश्यक निर्देश दे चुके है।टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया गुमशुदा बालिका की परिजनों ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि थाना क्षेत्र के एक ग्राम में निवास करने वाली 6वर्षीय बालिका अपने घर के सामने खेल रही थी। इस दौरान एक बाइक चालक आया और बालिका को प्रलोभन देकर बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया।परिजनों कि शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अपहरण कि धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।बालिका के परिजनों ने बताया उन्होने ग्राम खड़का थाना बेनोड़ा महाराष्ट्र निवासी अनिल कुशराम को बालिका को बाइक से ले जाते दिखा है।
टीआई परिहार ने आरोपी अनिल कुशराम पर हत्या बलात्कार जैसे गंभीर अपराध
बेनोड़ा थाने में दर्ज है,जो कि बलात्कार के मामले में अमरावती महाराष्ट्र जेल में बंद था करीब 3 माह पहले ही पैरोल पर बाहर आया था। अपराधिक प्रवृति का होने के कारण ग्रामीण उसे ग्राम में नहीं रहने देते थे जिससे वह मुलताई थाना क्षेत्र के सीमा से लगे गांव में आते जाते रहता था।प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा 10 टीम बनाकर महाराष्ट्र सहित संभावित ठिकानो पर तलाश आरोपी एवं पीड़ित बालिका की तलाश की जा रही है।





