Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs SA: ODI सीरीज़ खत्म, अब बारी T20 की! जानें—कब, कहां होंगे सभी 5 मैच

By
On:

IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज़ के बाद अब मैदान सजने वाला है रोमांचक 5 मैचों की T20I सीरीज़ का। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद ODI में जबरदस्त वापसी कर चुकी है। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम का लक्ष्य है—T20 सीरीज़ जीतकर दौरे को 2-1 से अपने नाम करना।

क्यों खास है यह T20 सीरीज़?

टीम इंडिया अब 2026 के T20 वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 10 T20 इंटरनेशनल मैच ही खेलेगी। इनमें से आधे यानी 5 मैच इसी SA सीरीज़ में हैं।

  • चोट से लौट रहे शुभमन गिल पर सबकी नज़र होगी।
  • वर्ल्ड कप कॉम्बिनेशन बनाने के लिए ये मैच बेहद अहम माने जा रहे हैं।
  • साउथ अफ्रीका की आक्रामक टीम के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा।

फैंस भी इस सीरीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं और हर मैच की लोकेशन व टाइमिंग जानने को बेताब हैं।

पहला T20—कटक में होगा धमाकेदार आगाज़

इस रोमांचक T20 सीरीज़ की शुरुआत 9 दिसंबर को कटक के ऐतिहासिक बराबती स्टेडियम में होगी।

  • मैच शाम 7 बजे शुरू होगा
  • टॉस 6:30 बजे होगा

बराबती की पिच शुरू से ही बल्लेबाज़ों और तेज़ गेंदबाज़ों दोनों को मदद देती रही है, इसलिए पहला मैच बेहद मज़ेदार होने वाला है।

दूसरा और तीसरा T20—चंडीगढ़ और धर्मशाला में भिड़ंत

सीरीज़ का दूसरा मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के सुंदर मुल्लानपुर स्टेडियम में होगा।
तीसरा मैच 14 दिसंबर को खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसे धर्मशाला में खेला जाएगा।

धर्मशाला हमेशा से बल्लेबाज़ों का फेवरिट रहा है और यहां की ठंडी हवाएँ तेज़ गेंदबाज़ों को खास मदद देती हैं।

चौथा T20—लखनऊ में होगा सुपर संडे मुकाबला

17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चौथा मैच खेला जाएगा।
यह मैदान स्पिनर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है, इसलिए टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी से काफी उम्मीदें होंगी।

Read Also:PM Modi का बड़ा बयान: ‘Nation First’ सोच के साथ किए जा रहे हैं सुधार, कहा– भारत नई पहचान के साथ आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है

पांचवां और आखिरी T20—अहमदाबाद में होगी सीरीज़ की फाइनल टक्कर

सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के विशाल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
यह मुकाबला तय करेगा कि भारत दौरे को शानदार अंदाज़ में खत्म करता है या साउथ अफ्रीका वापसी करती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News