Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19: फिनाले वाले दिन कौन था सबसे दबंग और रौला-पाड़ा मचाने वाला कंटेस्टेंट?

By
On:

Bigg Boss 19: आज 7 दिसंबर को सलमान खान के रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। हर किसी की नज़र इस बात पर टिकी थी कि आखिर कौन जीतेगा ट्रॉफी। लेकिन फिनाले के मौके पर एक सवाल सबसे ज़्यादा वायरल रहा—आखिर इस सीज़न का सबसे “रौडी” और झगड़ालू कंटेस्टेंट कौन रहा? चलिए जानते हैं उन प्रतियोगियों के बारे में जिन्होंने पूरे सीज़न घर में धमाल, झगड़े और तूफ़ान खड़ा किया।

मल्टी चहल – वाइल्ड कार्ड से एंट्री और धमाल की बौछार

Malti Chahar
मल्टी चहल की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने पहले ही दिन घर का माहौल हिला कर रख दिया। तान्या मित्तल से लेकर अमाल, फरहाना और गौरव– लगभग हर किसी से उनकी तकरार रही। फिनाले वीक में मिड-वीक एविक्शन में उन्हें बाहर जाना पड़ा, लेकिन उनका तड़का पूरे सीज़न चर्चा में रहा।

ज़ीशान क़ादरी – ग़ुस्सा ऐसा कि हर टास्क में बवाल

Zeeshan Qadri
ज़ीशान का ग़ुस्सा घर में मशहूर रहा। छोटी बात पर चिल्लाना, टास्क के दौरान तोड़फोड़ करना और लड़ाई में कूद जाना—ये सब उनकी पहचान बन गया। एक बार तो उन्होंने टास्क का सामान ही तोड़ दिया, जिस वजह से वे ‘सबसे रौडी’ लिस्ट में शामिल हुए।

बसीर अली – फिजिकल फाइट्स का बादशाह

Basir Ali
बसीर अली का नाम इस सीज़न के सबसे लड़ाकू कंटेस्टेंट्स में ऊपर आता है। फरहाना के साथ उनकी तकरार पूरे सीज़न छाई रही। कई बार तो बात हाथापाई के बेहद करीब पहुंच गई। टास्क में जीतने के लिए बसीर हर हद पार करते दिखे।

नेहल चुडासमा – छोटी बात, बड़ा झगड़ा

Nehal Chudasama
नेहल ने भी इस सीज़न में खूब हंगामा किया। तुनकमिज़ाजी, बहस और घरवालों पर ताने कसना—यह उनकी दिनचर्या बन गई थी। एक टास्क के दौरान उन्होंने अमाल पर गलत ढंग से छूने का आरोप भी लगा दिया, जिससे पूरा घर दो हिस्सों में बंट गया।

अमाल मलिक – बहस, ताने और प्लेट फेंकने का ड्रामा

Amaal Mallik
अमाल मलिक पूरे सीज़न किसी न किसी से भिड़ते दिखे। फरहाना की थाली फेंकने का उनका हाई-ड्रामा वाला सीन तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। घरवालों के बीच झगड़े भड़काने और हर मुद्दे में दखल देने के लिए वे हमेशा सुर्खियों में रहे।

Read Also:PM Modi का बड़ा बयान: ‘Nation First’ सोच के साथ किए जा रहे हैं सुधार, कहा– भारत नई पहचान के साथ आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है

कौन रहा सबसे “रौडी”?

सच कहें तो इस सीज़न में कई प्रतियोगियों ने हद से ज़्यादा गुस्सा, तकरार और ड्रामा दिखाया—इसलिए एक नाम चुनना मुश्किल ही है। फिर भी दर्शकों के मुताबिक बसीर, नेहल और अमाल ने घर का माहौल सबसे ज़्यादा गरम रखा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News