खबरवाणी
समस्याओं के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों ने बताई समस्याएं
नरसिंहपुर। राज्य शिक्षक संघ विकासखंड नरसिंहपुर द्वारा राज्य शिक्षा संवर्ग में नियुक्त संवर्गों की समस्याओं के निराकरण को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम नरसिंहपुर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें राज्य शिक्षा सेवा में अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति एक जुलाई 2018 से की गई है. उस दिन के बाद से आज दिनांक तक अध्यापक संवर्ग से नियुक्त शिक्षकों की वरिष्ठता को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता न मिलने के कारण अनेक लाभों से वंचित होना पड़ रहा है
अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए।
एवं मध्यप्रदेश के सरकारी विद्यालयों के शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाकर निष्ठापर्वक कार्य करते हैं. इसी का परिणाम है कि प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शासकीय विद्यालयों के बच्चे स्थान बनाते हैं। इसलिए नियमित उपस्थिति के लिए अव्यवहारिक ई अटेंडेंस व्यवस्था को बंद किया जाए के निराकरण की मांग की है। उक्त अवसर पर बी एन पांडेय, विकासखंड के अध्यक्ष विवेक मिश्रा , उपाध्यक्ष आशीष नामदेव के नेतृत्व में आशीष खरे,अनंत साव, ,राकेश दुबे,ब्रजेश नेमा, नरेन्द्र तिवारी,राकेश फौजदार,विमल पगारे, विनोद मेहरा,मनीष यादव,दीपक श्रीवास्तव, धनीराम मेहरा,कपिल शर्मा, हरिओम दुबे,सुमित्रा ठाकुर,मंजरी उपाध्याय,रचना मालवीय आदि मौजूद रहे।






1 thought on “समस्याओं के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन शिक्षकों ने बताई समस्याएं”
Comments are closed.