Navjot Sidhu News: पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 नज़दीक आते ही एक बार फिर सवाल उठ रहा है—नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति में कब वापसी करेंगे? इसी सवाल का जवाब सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। वह लोक भवन में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर बाहर आई थीं, जहां उनसे सिद्धू की भूमिका को लेकर कई सवाल पूछे गए।
कांग्रेस ने CM चेहरा बनाया तो ही लौटेंगे सिद्धू – नवजोत कौर का दावा
नवजोत कौर ने साफ शब्दों में कहा कि सिद्धू तभी राजनीति में एक्टिव होंगे जब कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी। लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान ऐसा होने नहीं देगी।
उन्होंने बताया कि पार्टी के भीतर पहले से ही पांच दावेदार CM पोस्ट के लिए लाइन में हैं, जो सिद्धू को आगे बढ़ने नहीं देंगे, जबकि सिद्धू राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं।
सिद्धू में है पंजाब को ‘सोने की चिड़िया’ बनाने की क्षमता
मीडिया से बातचीत में नवजोत कौर ने कहा कि सिद्धू के पास वह विज़न है जो पंजाब को फिर से तरक्की की राह पर ले जा सकता है।
उन्होंने कहा, “सिद्धू पंजाब और पंजाबीअत की बात करता है। अगर उसे जिम्मेदारी मिले तो वह पंजाब को बदलने की ताकत रखता है।”
लेकिन मौजूदा हालात में पंजाब कांग्रेस की हालत ऐसी है कि सिद्धू के लिए आगे बढ़ पाना मुश्किल है।
BJP में जाने के सवाल पर नवजोत कौर ने दिया जवाब
जब पत्रकारों ने पूछा कि यदि बीजेपी सिद्धू को CM फेस बना दे तो क्या वह बीजेपी जॉइन करेंगे?
इस पर नवजोत कौर ने कहा, “मैं उनके लिए कुछ तय नहीं कर सकती।”
उन्होंने कहा कि सिद्धू पिछले कई महीनों से राजनीति से दूर हैं। न पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे हैं, न कार्यक्रमों में। यहां तक कि 2024 लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने प्रचार नहीं किया।
क्रिकेट कमेंट्री से लेकर YouTube तक, राजनीति में वापसी पर सिद्धू का जवाब
2024 में सिद्धू ने IPL में कमेंट्री कर क्रिकेट दुनिया में वापसी की। अप्रैल 2025 में उन्होंने अपना नया YouTube चैनल ‘Navjot Sidhu Official’ लॉन्च किया, जिसमें वह क्रिकेट, लाइफ, अनुभव और कमेंट्री से जुड़े वीडियो बनाते हैं।
जब उनसे राजनीति में लौटने के बारे में पूछा गया, तो सिद्धू ने कहा—“समय बताएगा… राजनीति में आना है या नहीं, भविष्य किसी ने नहीं देखा।”





