Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विधानसभा सत्र के बाद राजनीति में नई हलचल

By
On:

बिहार की राजनीति में एक बार फिर खलबली मच गई है। केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai ने दावा किया है कि हालिया विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव पूरी तरह “राजनीति से गायब” हो गए हैं। मंत्री राय के अनुसार, विधानसभा सत्र में उनकी गैरहाज़िरी इस बात का साफ संकेत है कि अब उन्हें बिहार और यहां की जनता से जुड़ाव नहीं रहा। राय ने कहा— “बिहार की जनता सब देख रही है।”

मीडिया से दूरी और सत्र में गैरहाज़िरी पर सवाल

बिहार विधानसभा सत्र में जब मीडिया ने तेजस्वी से सवाल पूछने की कोशिश की, तो वह बिना जवाब दिए बाहर निकल गए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया। विपक्ष के नेता की गैरहाज़िरी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चुनावी हार के बाद वह सार्वजनिक मंचों से दूरी क्यों बना रहे हैं।

तेजस्वी यादव विदेश में, आरजेडी कर रही स्थिति की समीक्षा

मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव इस समय अपनी पत्नी राजश्री और बच्चों के साथ विदेश में हैं। वे दिसंबर के अंत में ही भारत लौटेंगे। बताया जा रहा है कि वह न्यू ईयर भी विदेश में ही मनाने वाले हैं।
वहीं दूसरी ओर, विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद आरजेडी पूरी तरह समीक्षा मोड में है। पार्टी अंदरूनी बैठकें कर रही है और हार के कारणों पर चर्चा चल रही है। तेजस्वी की लगातार मीडिया से दूरी भी पार्टी कार्यकर्ताओं को असमंजस में डाल रही है।

दिल्ली से यूरोप तक—यात्राओं की चर्चा

27 नवंबर को तेजस्वी पटना एयरपोर्ट पर दिखे थे जहाँ से वह दिल्ली गए। वहां से उन्होंने विधायक के रूप में शपथ ली और फिर दोबारा दिल्ली से यूरोप रवाना हो गए। उनकी लगातार यात्राओं और राजनीतिक चुप्पी ने विरोधियों को उन पर हमला करने का मौका दे दिया है। केंद्रीय मंत्री राय के बयान के बाद यह मुद्दा और गरमा गया है।

Read Also:Christmas Decoration Ideas: कम बजट में घर सजाएँ देसी जुगाड़ से

पटना में तेजस्वी का ठिकाना भी चर्चा में

तेजस्वी यादव फिलहाल पटना में उसी सरकारी बंगले में रहते थे जो Lalu Prasad Yadav और Rabri Devi को आवंटित था। इस घर को खाली करने का नोटिस जारी हो चुका है। इसी बीच, लालू परिवार के नए आलीशान आवास की तस्वीरें भी वायरल हो गई हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News