Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

New Year Travel: टिकट अभी भी वेटिंग में? घबराओ मत, ये 5 देसी तरकीबें लगाएंगी Confirm Seal!

By
On:

New Year Travel: नया साल आने वाला है और ज्यादातर लोगों ने अपनी ट्रैवल प्लानिंग फाइनल कर ली है। लेकिन अगर आपका ट्रेन टिकट अभी भी वेटिंग लिस्ट में अटका हुआ है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। भारतीय रेल में कुछ स्मार्ट ट्रिक्स हैं जिन्हें अपनाकर वेटिंग टिकट को आसानी से कन्फर्म कराया जा सकता है। बस नीचे दिए 5 देसी नुस्खे अपनाइए और यात्रा टेंशन-फ्री बनाइए।

नजदीकी स्टेशन बदलकर देखिए

IRCTC पर टिकट बुक करते समय अगर आपका टिकट वेटिंग में जा रहा है, तो डेस्टिनेशन के बजाय नजदीकी स्टेशन चुनकर देखें। कई बार मुख्य स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होती है, लेकिन पास के छोटे स्टेशन पर सीटें खाली मिल जाती हैं। इससे कन्फर्म होने के चांस बढ़ जाते हैं।

तात्काल टिकट का सहारा लें

ट्रेन में सीट पक्की करवाने का दूसरा तरीका है Tatkal Ticket। हां, किराया थोड़ा ज्यादा होता है लेकिन सीट मिलने के चांस भी उतने ही मजबूत। अगर एक ट्रेन में Tatkal नहीं मिले, तो उसी रूट की दूसरी ट्रेन ट्राय कर लीजिए। रूट वही, बस ट्रेन बदल जाएगी—लेकिन सफर कन्फर्म हो जाएगा।

IRCTC का “VIKALP” ऑप्शन ऑन कर दें

वेटिंग या RAC टिकट वालों के लिए IRCTC का Vikalp Option बहुत काम का है।
इसमें आपका टिकट यदि एक ट्रेन में कन्फर्म नहीं होता, तो सिस्टम खुद-ब-खुद आपको दूसरी ट्रेन में सीट अलॉट कर देता है। यह ऑप्शन बिल्कुल मुफ्त है और कन्फर्मेशन चांस काफी बढ़ा देता है। Peak Season में ये फीचर लाइफसेवर साबित होता है।

पॉपुलर ट्रेन छोड़कर कम भीड़ वाली ट्रेन चुनें

हर बार सुपरफास्ट, राजधानी या शताब्दी ही लेना जरूरी नहीं।
कुछ कम लोकप्रिय ट्रेनें होती हैं जिनमें सीटें जल्दी कन्फर्म हो जाती हैं।

  • ऑफ टाइम
  • धीमी ट्रेनें
  • कम भीड़ वाले दिन
    इन पर टिकट कन्फर्मेशन के चांस काफी ज्यादा होते हैं। वेटिंग में उलझने से बेहतर है थोड़ा टाइम मैनेज कर ऐसी ट्रेन ले लें।

Read Also:इंडिगो संकट की असली वजह क्या है? जानिए पूरी कहानी देसी अंदाज़ में

वेटिंग स्टेटस लगातार चेक करते रहें

कई लोग अपने टिकट अचानक कैंसिल कर देते हैं, या फिर आपातकालीन कोटा की सीटें खाली हो जाती हैं। ऐसे में

  • WL 10
  • WL 5
    जैसे छोटे वेटिंग नंबर जल्दी कन्फर्म हो जाते हैं।
    इसलिए टिकट का PNR Status हर कुछ घंटों में चेक करते रहें। जैसे ही सीट खाली होगी, आपका टिकट कन्फर्म हो सकता है।
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News