Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Boys Skincare on Budget: Dr. Subhash Goyal ने बताए सस्ते में चमकती Skin पाने के देसी नुस्खे

By
On:

आजकल लड़के भी अपनी स्किन को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं। लेकिन मार्केट में ज्यादातर स्किनकेयर प्रोडक्ट्स लड़कियों के लिए बने मिलते हैं और जो लड़कों के आते हैं, वे या तो महंगे होते हैं या फिर केमिकल से भरे हुए। ऐसे में बहुत से लड़के सोचते हैं कि कम बजट में स्किन को कैसे ग्लोइंग बनाया जाए? इसी सवाल का जवाब देते हैं Dr. Subhash Goyal, जो बताते हैं कि लड़के भी बिल्कुल आसान और देसी तरीकों से बिना ज़्यादा खर्च किए स्किन को फ्रेश और हैंडसम बना सकते हैं।

कच्चे दूध से करें सस्ता और असरदार Cleansing

Dr. Goyal के अनुसार, स्किनकेयर की शुरुआत हमेशा एक अच्छी क्लेंज़िंग से होती है।
लड़के कच्चे दूध को कॉटन में लेकर चेहरे पर अच्छे से रगड़ें।
इससे चेहरे की गंदगी, डस्ट और एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है।
अगर कॉटन अभी भी गंदा दिख रहा है, तो 2–3 बार दोहराएँ।
ये तरीका बिल्कुल बजट-फ्रेंडली और 100% नेचुरल है।

दाग–धब्बों और पिंपल्स के लिए ये सस्ता Face Mask

अगर चेहरे पर दाग–धब्बे, पिम्पल्स या टैनिंग है, तो Dr. Goyal का देसी मास्क ट्राई करें।
इसमें लें–

  • नींबू
  • गुलाबजल
  • ग्लिसरीन

इन्हें मिलाकर एक हल्का सा पेस्ट बनाएँ।
दूध से क्लेंज़िंग के बाद जब स्किन सूख जाए, तब यह मास्क लगाएँ।
10–15 मिनट बाद धो लें।
चेहरे पर ताजगी और हल्का ग्लो तुरंत दिखने लगेगा।

देसी नुस्खा: दही- बेसन से Weekly साफ–सफाई

हफ्ते में 1–2 बार दही और बेसन का फेसपैक लगाएँ।
दही स्किन को कूलिंग देता है और बेसन टैनिंग हटाने में मदद करता है।
ये तरीका महंगे स्क्रब्स से कहीं अच्छा है और एकदम घरेलू।

ओवर–एक्सपेंसिव Products की जगह रोज़मर्रा की चीजें

Dr. Goyal कहते हैं—
“जो चीजें घर में मिल जाती हैं, वही स्किन के लिए सबसे सुरक्षित होती हैं।”
दूध, गुलाबजल, बेसन, एलोवेरा जेल, नींबू—ये न केवल सस्ते हैं, बल्कि
स्किन को ग्लो, नमी और नेचुरल क्लीनिंग भी देते हैं।

Read Also:पूर्व मिजोरम राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता सवराज कौशल का निधन, सुषमा स्वराज के पति थे सवराज कौशल

Budget Face Mask के फायदे – पैसों की बचत + प्यारी Skin

  • कच्चा दूध और गुलाबजल चेहरे की गंदगी पूरी तरह साफ कर देते हैं।
  • स्किन मुलायम होती है और ग्लो नेचुरल आता है।
  • घर की चीजें इस्तेमाल करने से एलर्जी या रैशेज़ का खतरा कम होता है।
  • महंगे प्रोडक्ट्स की तुलना में 10 गुना सस्ता और असरदार।
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News