संसद का शीतकालीन सत्र इस बार कई विवादों और तीखी नोकझोंक के बीच देखा जा रहा है। इन्हीं विवादों के बीच कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा सोमवार को अपनी कार में एक आवारा कुत्ता लेकर संसद आने का मामला सुर्खियों में आ गया। अब इस पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं इस पूरे विवाद का ताज़ा अपडेट।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
सोमवार को कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी जब संसद पहुँचीं, तो उनकी कार में एक स्ट्रे डॉग नजर आया। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और सत्ता पक्ष के सांसदों ने इसे लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया। मामला देखते ही देखते संसद परिसर से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में आ गया और इसे लेकर खूब राजनीति होने लगी।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
मंगलवार को जब राहुल गांधी से इस पूरे मुद्दे पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा—
“मुझे लगता है आज का मुख्य मुद्दा वही कुत्ता है। उसने भला क्या कर दिया? क्या यहाँ कुत्ते आने की इजाज़त नहीं? शायद पालतू जानवर लाने की अनुमति नहीं होगी… पर मुझे लगता है यही सब चीजें आजकल भारत में चर्चा का विषय हैं।”
राहुल गांधी के इस बयान ने मामले को और दिलचस्प बना दिया और उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर छा गई।
रेणुका चौधरी ने अपनी सफाई में क्या कहा?
रेणुका चौधरी ने विवाद पर बोलीं—
“क्या कोई कानून है कि कार में कुत्ता नहीं आ सकता? मैं रास्ते में थी, तभी एक स्कूटर कार से टकराया और यह पप्पी मेरे सामने भटक रहा था। मुझे लगा कहीं यह गाड़ी से कुचल न जाए, तो मैंने इसे उठा लिया। इसे कार में बिठाकर संसद आई और वापस भेज दिया। कार चली गई और कुत्ता भी चला गया—फिर इतनी बड़ी बात क्यों?”
‘असल में काटने वाले तो संसद के अंदर बैठे हैं’ – रेणुका चौधरी
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा—
“हमने एक बेजुबान जानवर की मदद की, और सरकार इसे मुद्दा बनाए बैठी है। असली दर्द देने वाले तो संसद में बैठे हैं और देश चलाते हैं। इनके पास करने को कुछ और नहीं है क्या? मैंने कुत्ते को घर भेज दिया और कहा कि इसे रख लेना। लेकिन हर रोज़ हमें संसद में परेशान करने वालों पर कोई बात नहीं होती।”
विवाद पर राजनीति क्यों?
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, संसद सत्र के दौरान किसी भी छोटे मुद्दे को राजनीतिक रंग मिलना आम बात है। सत्ता पक्ष इस घटना को ‘अनुशासनहीनता’ बता रहा है, जबकि विपक्ष इसे ‘मानवता’ और ‘संवेदना’ से जोड़ रहा है। इस पूरे मामले पर जनता भी सोशल मीडिया पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएँ दे रही है।





