Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Devdutt Padikkal Century: 10 चौके और 6 छक्के… RCB के बल्लेबाज़ ने जड़ा तूफानी शतक, स्ट्राइक रेट 221 से मचाई धूम

By
On:

Devdutt Padikkal Century: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में भारतीय बल्लेबाज़ों का दमदार प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में कर्नाटक के युवा स्टार और RCB के भरोसेमंद खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि सभी हैरान रह गए। पडिक्कल ने तमिलनाडु के खिलाफ सिर्फ 46 गेंदों में नाबाद 102 रन ठोकते हुए शानदार शतक जड़ दिया। उनकी पारी में 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

देवदत्त पडिक्कल ने खेली 46 गेंदों में धमाकेदार सेंचुरी

मैच में पडिक्कल की बल्लेबाज़ी देखते ही बन रही थी। जैसे ही वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे, उन्होंने शुरू से ही आक्रामक अंदाज अपनाया।उनका स्ट्राइक रेट रहा 221.74, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी का सबूत है।
उन्होंने हर ओवर में रन बरसाए और तमिलनाडु के गेंदबाज़ों पर चारों तरफ शॉट्स लगाए।

कर्नाटक की ताबड़तोड़ शुरुआत – बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम

टॉस तमिलनाडु ने जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ।
ओपनर शरथ बीआर और कप्तान मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़ दिए।
मयंक 24 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन शरथ ने 23 गेंदों में धुआंधार 53 रन जड़ दिए।

पडिक्कल का तूफान जारी – 245 का विशाल स्कोर खड़ा किया

मयंक के आउट होने के बाद पडिक्कल ने मोर्चा संभाला और बाउंड्री की बारिश शुरू कर दी।
उन्होंने 46 गेंदों में 102 रन* बनाए और अंत तक नाबाद रहे।
कर्नाटक ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
तमिलनाडु की ओर से सोनू यादव ने दो विकेट लिए, जबकि टी. नटराजन को एक सफलता मिली।

Read Also:December 2025 Vivah Muhurat: दिसंबर में सगाई और शादी के सबसे शुभ दिन, जानें आपका ‘परफेक्ट’ मुहूर्त कौन-सा है

RCB ने किया पडिक्कल पर भरोसा – IPL 2026 के लिए रिटेन

IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है।
इससे पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी पडिक्कल पर भरोसा जताते हुए उन्हें IPL 2026 के लिए रिटेन किया है।
पडिक्कल 2020 से IPL खेल रहे हैं और अब तक 74 मैचों में 1806 रन, 1 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं।

पडिक्कल की इस पारी ने बढ़ाया आत्मविश्वास – IPL 2026 के लिए बड़ा संकेत

उनकी यह धमाकेदार पारी RCB और उनके फैन्स के लिए एक बड़ा संकेत है कि वह IPL 2026 में भी आग लगा सकते हैं।
पडिक्कल का दमदार फॉर्म यह बताता है कि वह बड़े मंच पर भी ऐसे ही रन बरसा सकते हैं और टीम के लिए मैच विनर बन सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News