RSS–BJP: लखनऊ की सियासत रविवार को उस समय गर्म हो गई, जब अचानक RSS और BJP के शीर्ष पदाधिकारियों की सीक्रेट मीटिंग हुई। सुबह से ही RSS सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार और BJP राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष राजधानी में मौजूद रहे। पहले दोनों नेताओं ने RSS दफ्तर में रणनीतिक समीक्षा की और फिर सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बैठक पूरी तरह बंद कमरों में हुई और किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई।
सुबह से RSS दफ्तर में चली लंबी रणनीतिक बैठक
सुबह अरुण कुमार और बी.एल. संतोष RSS कार्यालय पहुंचे, जहाँ पूर्वी और पश्चिमी यूपी के प्रांत प्रमुखों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई—
- शाखाओं के विस्तार
- जमीन पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता
- सामाजिक अभियानों की स्थिति
- 2027 के विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक रणनीति
सूत्र बताते हैं कि बैठक में RSS के मौजूदा ढांचे की रिपोर्ट और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
दोपहर में CM योगी से गुप्त बातचीत, सुरक्षा बढ़ाई गई
लंबी रणनीतिक बैठक के बाद दोनों शीर्ष नेता सीधे CM योगी के सरकारी आवास पहुँचे।
- बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई
- किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर रोक
- मीटिंग पूरी तरह गोपनीय रखी गई
बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार और संगठन के तालमेल को मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव के बाद यह ऐसा पहला हाई-लेवल मीटिंग था जिसने 2027 मिशन की झलक दे दी।
यूपी BJP संगठन में बड़े बदलाव के संकेत
पिछले कई हफ्तों से यूपी BJP में संगठनात्मक फेरबदल की चर्चा तेज है।
- प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की संभावना
- नई कोर टीम और नए चेहरों को मौका
- संगठन में ताज़गी लाने की रणनीति
आज हुई इस मीटिंग ने इन अटकलों को और हवा दे दी है, हालांकि आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।
यूपी कैबिनेट विस्तार पर भी मंथन
काफी समय से योगी सरकार में कैबिनेट विस्तार की चर्चा है।
सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में—
- जातीय संतुलन
- नए चेहरों को शामिल करने
- 2027 रणनीति के हिसाब से मंत्रालयों के पुनर्गठन
पर भी बातचीत हुई।
अभी तक इस पर कोई सरकारी बयान नहीं आया है।
Read Also:World AIDS Day 2025: AIDS के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? HIV होने पर जीभ पर दिखता है ये निशान
मिशन 2027 की शुरुआती रूपरेखा, कार्यक्रम रहस्य में
इस गुप्त बैठक में मौजूद थे—
- अरुण कुमार (RSS)
- बी.एल. संतोष (BJP)
- CM योगी आदित्यनाथ
- कुछ चुनिंदा वरिष्ठ RSS पदाधिकारी
मीटिंग का पूरा एजेंडा केवल चुनिंदा लोगों को ही पता था। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि यह BJP–RSS के मिशन 2027 का शुरुआती ब्लूप्रिंट है। आने वाले महीनों में कई जिलों में समीक्षा बैठकें और बड़े संगठनात्मक कार्यक्रम देखे जा सकते हैं।





