Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Virat Kohli या Sachin Tendulkar—ODI का असली ‘King’ कौन? Sunil Gavaskar ने किया खुलासा

By
On:

भारतीय क्रिकेट में जब भी महान बल्लेबाज़ों की बात होती है, तो दो नाम हमेशा सबसे ऊपर रहते हैं—सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली। दोनों ने ODI क्रिकेट में ऐसा जलवा दिखाया है कि फैंस के बीच अक्सर बहस छिड़ जाती है कि आखिर असली बादशाह कौन है। अब इस बहस पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी राय देकर मामला लगभग साफ कर दिया है।

विराट की सेंचुरी पर गावस्कर का रिएक्शन

रांची ODI में विराट कोहली ने अपने करियर की 52वीं शतकीय पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर ने कहा,
“विराट के खिलाफ या साथ जिसने भी खेला है, वो जानता है कि ODI फॉर्मेट में वो सबसे महान है।”
उन्होंने आगे कहा कि विराट ने इतनी सेंचुरी मार दी हैं कि अब वह अलग ही लेवल पर पहुँच चुके हैं।

विराट या सचिन—गावस्कर ने किसे बताया असली बादशाह?

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को ODI का सबसे बड़ा खिलाड़ी बताया था। इसी पर गावस्कर ने कहा,”जब कोई ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी किसी की तारीफ करता है, तो वो बात खुद ही बड़ी हो जाती है।”गावस्कर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने जितनी सेंचुरी बनाई, वो अपने आप में रिकॉर्ड है, लेकिन जब कोई खिलाड़ी उस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुँचता है, तो समझ लेना चाहिए कि वह किस लेवल का है।

रांची ODI में विराट कोहली की धमाकेदार पारी

रांची में विराट का बल्ला आग उगल रहा था। शुरुआत से ही उन्होंने अटैकिंग क्रिकेट खेला और गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया।विराट ने 120 गेंदों में 135 रन ठोके और इसमें 7 छक्के और 11 चौके शामिल थे। 112.50 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी ने मैच का पूरा रुख बदल दिया।परफॉर्मेंस के दम पर विराट को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट का ‘King’ कहा जाता है।

Read Also:World AIDS Day 2025: AIDS के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? HIV होने पर जीभ पर दिखता है ये निशान

तो ODI का असली King कौन—विराट या सचिन?

दोनों ही महान हैं, इसमें कोई शक नहीं।
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को नई ऊँचाई दी, जबकि विराट कोहली ने ODI फॉर्मेट को नई तेजी और निरंतरता दी।
लेकिन सुनील गावस्कर के हिसाब से—
विराट कोहली आज ODI क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।
उनकी फिटनेस, मैच फिनिशिंग क्षमता और सेंचुरी मशीन वाली consistency उन्हें आगे ले जाती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News